scorecardresearch

Stocks in News: Airtel, L&T;, Adani Ports, Tata Steel जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 1 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stock in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 1 नवंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Airtel, L&T, Adani Ports, Tata Steel जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Airtel, Equitas Small Finance Bank, L&T, Sun Pharma, Adani Ports, Tech Mahindra, Tata Steel, Glenmark, Castrol India, Data Patterns, Saregama India, UPL, PNB, Nykaa, Karnataka Bank, LIC Housing Finance, Chambal Fertilisers, CMS Info Systems, Dhanuka Agritech, JK Tyre, Macrotech Developers, Varun Beverages, Voltas, Whirlpool जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी के तिमाही नतीजे दमदार रहे हैं तो किसी में अन्‍य पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिले हैं.

Adani Ports, Tech Mahindra

आज यानी 1 नवंबर 2022 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Sun Pharma, Adani Ports and Special Economic Zone, Tech Mahindra, UPL, PNB, FSN E-Commerce Ventures (Nykaa), Karnataka Bank, LIC Housing Finance, Chambal Fertilisers & Chemicals, Cholamandalam Investment and Finance Company, CMS Info Systems, Dhanuka Agritech, JK Tyre & Industries, Kansai Nerolac Paints, Macrotech Developers, Varun Beverages, Voltas और Whirlpool शामिल हैं.

Bharti Airtel

Advertisment

Airtel का मुनाफा सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़कर 2,145 करोड़ रहा है. वहीं कुल रेवेन्‍यू 22 फीसदी बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये रहा है.

Equitas Small Finance Bank

Equitas Small Finance Bank का मुनाफा सालाना आधार पर करीब तीन गुना होकर 116 करोड़ रहा है. लोन डिस्‍बर्सल में अच्‍छी ग्रोथ के चलते मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 41 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Larsen & Toubro

L&T का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 22.5 फीसदी बढ़कर 2,229 करोड़ रहा है. रेवेन्‍यू 23 फीसदी बढ़कर 42,763 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने इस तिमाही में 51,914 करोड़ का ऑर्डर हासिल किया है. कंसो ऑर्डरबुक सितंबर के अंत तक 372,381 करोड़ रहा है.

Tata Steel

Tata Steel का कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 87 फीसदी बढ़कर 1,514 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्‍यू फ्लैट 59,878 करोड़ रुपये रहा. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा 80 फीसदी घटा है.

Glenmark Pharmaceuticals

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इंक (यूएसए) ने नोवार्टिस फार्मास्युटिकल्स कॉर्पोरेशन के फिंगोलिमोड कैप्सूल, 0.5 मिलीग्राम, गिलेन्या 1 कैप्सूल का सामान्य संस्करण, 0.5 मिलीग्राम लॉन्च किया. सितंबर 2022 को समाप्त 12 महीने की अवधि के लिए IQVIA बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, गिलेंया कैप्सूल, 0.5 मिलीग्राम बाजार ने लगभग 1.8 बिलियन डॉलर की सालाना बिक्री हासिल की.

Adani Ports Airtel Tata Steel Pnb Tech Mahindra Sun Pharma Stocks In Focus