scorecardresearch

Stocks in News: Airtel, Marico, Uniparts India समेत इन शेयरोंमें रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: Airtel, Marico, Uniparts India समेत इन शेयरोंमें रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Bharti Airtel, Marico, Kalpataru Power Transmission, Apar Industries, Uniparts India, PSP Projects, Aditya Vision, PTC India, Affordable Robotic & Automation, Allsec Technologies, Himatsingka Seide, Control Print, Mahindra Holidays, Hindustan Zinc, vodafone idea, zydus lifesciences, Glenmark Pharmaceuticals जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. वहीं किसी ने डिविडेंड देने का एलान किया है.

Bharti Airtel

भारती एयरटेल को FCCBs धारकों को 61.94 करोड़ रुपये के शेयरों के आवंटन के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. FCCBs के कुछ धारकों से 8.6 मिलियन डॉलर के प्रिंसिपल वैल्‍यू के FCCBs के कन्‍वर्जन के लिए नोटिस मिलने के बाद, बोर्ड के सदस्यों ने ऐसे FCCBs धारकों को 521 रुपये प्रति शेयर के कन्‍वर्जन प्राइस पर 11.88 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है.

Uniparts India

Advertisment

इंजीनियर सिस्टम और सॉल्‍यूशंस प्रोवाइडर Uniparts India की सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. कंपनी का 835.6 करोड़ रुपये का आईपीओ 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खुला था. प्राइस बैंड 548-577 रुपये था. इस इश्यू को कुल मिलाकर 25.3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था.

Paytm के शेयर बायबैक योजना पर फंसेगा पेंच? IPO से मिली रकम का इस्तेमाल नहीं कर सकती कंपनी

Marico

493 बिलियन वियतनामी डोंग (लगभग 172 करोड़ रुपये) के लिए ऑल-कैश डील में, घरेलू-FMCG प्रमुख Marico वियतनाम स्थित ब्यूटी एक्स कॉर्पोरेशन का अधिग्रहण करेगी. ब्यूटी एक्स कॉर्पोरेशन महिला पर्सनल केयर ब्रांड 'Purité de Provence' और 'Oliv' की मालिक है. इस कदम से कंपनी को वियतनाम में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Kalpataru Power Transmission

कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन ने NCD के जरिए 99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट बेसिस पर 10-10 लाख रुपये अंकित मूल्य के 990 NCD का आवंटन कर 99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. NCD को बीएसई के होलसेल डेट मार्केट सेग्‍मेंट में लिस्‍ट किया जाएगा.

Apar Industries

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अपार इंडस्ट्रीज में शेयरहोल्डिंग घटाकर 6.78% कर ली है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 7 दिसंबर को खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 1 लाख शेयर बेचे हैं. इसके साथ, कंपनी में फंड हाउस की हिस्सेदारी पहले के 7.04% से घटकर 6.78% हो गई.

PSP Projects

पीएसपी प्रॉजेक्ट्स को Nila Spaces से कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला है. कंपनी को गिफ्ट सिटी गांधीनगर, गुजरात में आवासीय परियोजना "VIDA" के नागरिक निर्माण के लिए Nila Spaces से लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुआ है. निर्माण का ऑर्डर 121.51 करोड़ रुपये का है. इसके साथ, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अब तक कुल ऑर्डर फ्लो 1,833.09 करोड़ रुपये है.

Marico Airtel Glenmark Pharmaceuticals Stocks In Focus