scorecardresearch

Airtel: Google डील के बाद एयरटेल बनेगा टेलिकॉम का विनर! शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, चेक करें नया टारगेट

ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Bharti Airtel और Google के बीच डील दोनों ही कंपनियों के लिए बेहतर साबित होने वाली है. भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री की बात करें तो आगे इस डील के जरिए Airtel विनर साबित हो सकती है.

ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि Bharti Airtel और Google के बीच डील दोनों ही कंपनियों के लिए बेहतर साबित होने वाली है. भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री की बात करें तो आगे इस डील के जरिए Airtel विनर साबित हो सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Airtel: Google डील के बाद एयरटेल बनेगा टेलिकॉम का विनर! शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, चेक करें नया टारगेट

हाल ही में भारत की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने Google के साथ एक बड़ी डील की है.

हाल ही में भारत की लीडिंग टेलिकॉम कंपनी Bharti Airtel ने Google के साथ एक बड़ी डील की है. डील के अनुसार Google आगे Airtel में 100 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. यह डील सस्ते स्मार्टफोन बनाने के अलावा 5जी के इस्तेमाल को लेकर की गई है. Google इस डील के जरिए Airtel में 734 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1.28 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह डील दोनों ही कंपनियों के लिए बेहतर साबित होने वाली है. भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री की बात करें तो आगे इस डील के जरिए Airtel विनर साबित हो सकती है. कंपनी के बिजनेस में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. जिसका फायदा शेयर में निवेश करने वालों को भी मिलेगा. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है.

Airtel को कैसे होगा फायदा

Bharti Airtel अपनी डिजिटल ऑफरिंग के मोनेटाइजेशन को एक्सप्लोर करने के लिए Google के टेक प्लेटफॉर्म का लाभ उठा सकती है. यह हो सकता है कि अफोर्डेबल डिवाइसेज के जरिए बाजार में फीचर फोन कस्टमर्स के एक बड़े पूल (30 करोड़ से अधिक) के अवसर का लाभ उठाए. Airtel क्लाउड सर्विसेज सहित SME/कंज्यूमर्स को यूज केसेज ऑफर करने के लिए Google के 5G टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस का लाभ उठा सकता है. वहीं समय के साथ यह नए ग्रोथ एरिया के जरिए कंपनी बड़ा वैल्यू हासिल कर सकता है.

वैल्यूएशन और व्यू

Advertisment

Airtel की बात करें तो स्टॉक FY24E बेसिस पर 5.6x कंसोलिडेटेड EV/EBITDA पर ट्रेड कर रहा है. जबकि इम्प्लॉईड इंडिया बिजनेस 8.5 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22-24E के लिए EBITDA में 20 फीसदी CAGR ग्रोथ का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस डील के बाद इंडिया और अफ्रीका बिजनेस में पोटेंशियल रीरेटिंग की उम्मीद है. दोनों ही क्षेत्र में अर्निंग ग्रोथ बेहतर है और टैरिफ हाइक का भी फायदा मिलेगा. ARPU में सुधार है और मार्केट शेयर भी बढ़ा है. कंपनी में ओवरआल मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 920 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 716 रुपये है. इस लिहाज से इसमें 29 से 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Google को भी होगा फायदा

Airtel पहले से ही Google के 5G-रेडी इवॉल्व्ड पैकेट कोर और सॉफ्टवेयर डिफाइंड नेटवर्क प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है. अब यह बेहतर नेटवर्क अनुभव देने के लिए Google के नेटवर्क वर्चुअलाइजेशन सॉल्यूशंस डिप्लॉयमेंट की योजना बना रहा है. ऐसे में यह डील भारत में Google के लिए विज्ञापन बनाने के लिए एक सक्षम निवेश से अधिक हो सकता है. निश्चित रूप से इस डील से Google को फ्रंट-एंड सॉल्यूशंस बनाने के लिए लाभ होता दिख रहा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Google Stock Market Airtel Bharti Airtel Telecom