scorecardresearch

Stocks in News: Airtel, Indian Hotels, Coal India, IRCTC जैसे शेयरों में आज रहेगा एक्शन, क्या है वजह

Top Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 10 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Top Trending Stocks Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 10 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: Airtel, Indian Hotels, Coal India, IRCTC जैसे शेयरों में आज रहेगा एक्शन, क्या है वजह

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (pexels)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 10 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bharti Airtel, Power Grid Corporation of India, NALCO, Indian Hotels Company, Coal India, Hindalco, IRCTC, SAIL, Eicher Motors, MRF, Tata Chemicals, Apollo Hospitals, Indraprastha Gas, Brigade Enterprises, Whirlpool of India, AU Small Finance Bank, JK Tyre & Industries, HFCL, City Union Bank, Torrent Power, Pidilite, Tata Consumer Products, Abbott India, Max Healthcare Institute, Zydus Lifesciences, NHPC, Cummins India, Aarti Inudstries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं.

Coal India, Hindalco, IRCTC

आज यानी 10 अगस्त को Coal India और Hindalco के जमन तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Eicher Motors, Pidilite, Tata Consumer Products, IRCTC, Abbott India, Patanjali Foods, Max Healthcare Institute, Zydus Lifesciences, NHPC, Cummins India, SAIL और Aarti Inudstries भी अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हें.

Bharti Airtel

Advertisment

Bharti Airtel का जून तिमाही में मुनाफा 5 गुना बढ़कर 1607 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 283.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. टैरिफ हाइक का फायदा कंपनी को मिल रहा है.

Power Grid Corporation of India

Power Grid Corporation का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी गिरकर 3801.19 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,998.28 करोड़ रहा था.

NALCO

NALCO का मुनॉा जून तिमाही में 60.5 फीसदी बढ़कर 557.91 करोड़ रहा है. आपरेशंस से आने वाले रेवेन्यू में बढ़ोतरी से मुनाफा बेहतर हुआ. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 347.48 करोउ़ का मुनाफा हुआ था.

Indian Hotels Company

Indian Hotels का मुनाफा जून तिमाही में 170 करोड़ रहा है. कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 277 करोड़ का घाटा हुआ था.

MRF

MRF का मुनाफा जून तिमाही में घटकर 124 करोड़ रुपये रहा. हायर रा मैटेरियल कास्ट के चलते मुनाफै पर असर पड़ा. वहीं कंपनी का रेवेन्यू 5,695.93 करोड़ रहा है.

Tata Chemicals

Tata Chemicals का मुनाफा जून तिमाही में 86.25 फीसदी बढ़कर 637 करोड़ हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 342 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Coal India Mrf Irctc Sail Bharti Airtel Hindalco Industries Stocks In Focus