scorecardresearch

Airtel बकाए को नहीं बदलेगी इक्विटी में, सरकार ने रिफॉर्म के तहत दिया था विकल्प

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आज ए़जीआर ड्यू और स्पेक्ट्रम पर बकाए ब्याज को लेकर अहम फैसले की जानकारी दी है.

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आज ए़जीआर ड्यू और स्पेक्ट्रम पर बकाए ब्याज को लेकर अहम फैसले की जानकारी दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Airtel not to avail option of converting interest on dues to equity

आज दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है.

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आज ए़जीआर ड्यू और स्पेक्ट्रम पर बकाए ब्याज को लेकर अहम फैसले की जानकारी दी है. एयरटेल ने जानकारी दी है कि वह एजीआर और स्पेक्ट्रम के ब्याज पर बकाए को इक्विटी में बदलने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं करेगी. कंपनी ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. बकाए को इक्विटी में बदलने का विकल्प केंद्र सरकार द्वारा टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों को रिफॉर्म पैकेज के तहत दिया गया है जिस पर आज (7 जनवरी) कंपनी ने आज अपने फैसले की जानकारी दी है. कंपनी ने अपने इस फैसले की जानकारी दूरसंचार विभाग को दे दी है. आज एयरटेल के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक इंट्रा-डे में पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर; प्रॉफिट बुक करें या होल्ड? एक्सपर्ट्स ने दी ये राय

Advertisment

Bharti Airtel के शेयरों में आज गिरावट

आज दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है. बीएसई पर आज इसके भाव करीब 5 फीसदी टूटे हैं. हालांकि इस साल इसके भाव करीब 2 फीसदी और पिछले एक साल में करीब 32 फीसदी मजबूत हुए हैं. पिछले एक साल में यह 781.90 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था जबकि यह 490.36 रुपये के निचले स्तर तक फिसला था.

Bse Sensex Airtel Bharti Airtel Sensex