/financial-express-hindi/media/media_files/SmTlxC4PVRlSWPsLze3O.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 अक्टूबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 1 अक्टूबर 2024 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Airtel, NTPC, Bank of Maharashtra, Tata Power Company, Tata Consumer Products, IRCTC, Blue Dart, Kalpataru Projects International, Andhra Cements, Zuari Industries, India Glycols, Unichem Labs, Piramal Pharma, Alphageo India, Premier Explosives जैसे शेयर शामिल हैं.
Bharti Airtel
भारती एयरटेल ने कहा है कि कंपनी ने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बदले सरकार को 8465 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन देनदारियों पर 9.3 फीसदी की ब्याज दर है. बयान में कहा गया है कि भारती एयरटेल ने 2016 में हासिल किए गए स्पेक्ट्रम के बदले दूरसंचार विभाग (भारत सरकार) को 8465 करोड़ रुपये का पूर्व भुगतान किया है.। एयरटेल ने 2016 की स्पेक्ट्रम नीलामी में 14,244 करोड़ रुपये में 1800, 2100 और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में 173.8 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हासिल किया था.
NTPC
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी, एनटीपीसी की सब्सिडियरी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकसित करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक शुरूआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नई दिल्ली में ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट’ के अवसर पर, एनजीईएल ने राजस्थान में 25 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए 30 सितंबर 2024 को राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
Bank of Maharashtra
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी QIP से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. डील साइज 1,750 करोड़ रुपये तय किया गया है, जिसमें अतिरिक्त 1,750 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की जा सकती है. कंपनी 57.36 रुपये प्रति शेयर के इंडिकेटिव प्राइस पर 8.6% हिस्सेदारी या 61 करोड़ शेयर बेचने पर विचार कर रही है.
Tata Power Company
टाटा पावर कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स और मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, न्यूक्लियर पावर, रूफटॉप इंस्टालेशन और ईवी चार्जिंग में 1.2 लाख करोड़ रुपये की निवेश योजना के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Tata Consumer Products
विक्रम ग्रोवर ने 30 सितंबर से नॉरिश्को बेवरेजेज के एमडी और सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है. नॉरिश्को बेवरेजेज का टाटा कंज्यूमर में विलय हो गया है.।
IRCTC
IRCTC बोर्ड ने 1 अक्टूबर से गैसिंगम काबुई, जीजीएम (वित्त) को कंपनी का चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया है. रेल मंत्रालय ने बताया है कि रवीन्द्र नाथ मिश्रा (IRAS, ईडीएफ/सी&पीपीपी, रेलवे बोर्ड) को आईआरसीटीसी में निदेशक (वित्त) का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
Blue Dart
लॉजिस्टिक्स कंपनी ने 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी अपनी जनरल प्राइस में बढ़ोतरी की घोषणा की. एवरेज प्राइस हाइक 9 फीसदी से 12 फीसदी के बीच होगी. 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 के बीच साइन अप करने वाले ग्राहकों पर प्राइस हाइक का प्रभाव नहीं पड़ेगा.