/financial-express-hindi/media/post_banners/BmgzXjaa1sZCCAOQF8z9.jpg)
कोई भी निवेशक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.9 लाख रुपये तक की एफडी करा सकता है.
फिक्स्ड डिपॉजिट लंबे समय से निवेश का पसंदीदा विकल्प रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह इसमें जमा पैसे न सिर्फ सुरक्षित रहते हैं बल्कि इस पर एक निश्चित दर से रिटर्न भी मिलता है. अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने इंडसइंड बैंक ने मिलकर खास एफडी फैसिलिटी शुरू किया है जिसके तहत 7 फीसदी तक ब्याज हासिल कर सकते हैं और समय से पहले पैसों की निकासी पर कोई पेनाल्टी भी नहीं देना होगा.
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने आज (26 अप्रैल) इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के साथ साझेदारी में एफडी सुविधा लॉन्च किया है. इसमें जमा पैसों पर निवेशकों को 6.5 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजंस को आधा फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा. इसके अलावा बिना किसी पेनाल्टी के समय से पहले यानी मेच्योरिटी से पहले पैसे निकाल सकेंगे. इंडसइंड बैंक द्वारा जारी रिलीज के मुताबिक इस एफडी के जरिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अपने डिजिटल पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है.
SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम्स, जिनमें FD, RD की तुलना में मिल रहा है 3 से 4 गुना रिटर्न
Airtel Thanks App के जरिए खुलवा सकेंगे एफडी
- कोई भी निवेशक एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.9 लाख रुपये तक की एफडी करा सकता है. इस पर सालाना 6.5 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिकों को आधा फासदी अधिक ब्याज मिलेगा यानी उन्हें 7 फीसदी तक ब्याज मिलेगा.
- रिलीज के मुताबिक अगर मेच्योरिटी से पहले पैसों की जरूरत आ पड़ी है तो बिना किसी पेनाल्टी या प्रोसिसिंग फीस के इसे निकाल सकेंगे. विदड्रॉल के बाद पूरा पैसा मिनटों में ही लिंक्ड अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा.
- एफडी फैसिलिटी एक, दो और तीन साल की अवधि के लिए उपलब्ध है और इंडसइंड बैंक के मुताबिक एक से अधिक एफडी भी करा सकते हैं.
(इनपुट: पीटीआई)