/financial-express-hindi/media/post_banners/LhppzzdVhoUJAZRqrDJZ.webp)
Airtel 5G Plus expands to more parts of Haryana: Full list of eligible cities, how to activate 5G, and more
Airtel Results Q2FY23: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 89 फीसदी बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये पर पंहुच गया है. कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) में सुधार से नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी हुई है.
22 फीसदी बढ़ी आय
एयरटेल की मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कुल आय भी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये हो गई. एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कि कंपनी अब 5जी सर्विस पेश कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि एयरटेल 5जी प्लस भारत में सबसे अच्छा अनुभव प्रदान करेगा.
MG Air EV भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च, चेक करें डिजाइन, फीचर्स समेत पूरी डिटेल
ARPU में सुधार
एयरटेल ने कहा, ‘‘सितंबर तिमाही में ARPU बढ़कर 190 रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 153 रुपये था. क्वालिटी कस्टमर्स, फीचर फोन से स्मार्टफोन की अपग्रेडेशन और डेटा मोनेटाइजेशन पर लगातार फोकस करने से इसमें वृद्धि हुई है.’’ विट्टल ने आगे कहा, "साथ ही हम कम ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) के बारे में चिंतित हैं जो कि दुनिया में सबसे कम प्राइसिंग के कारण हमारा बिजनेस प्रदान करता है. भारत में डिजिटल एडॉप्शन के लिए आवश्यक बड़े निवेश को देखते हुए, हम मानते हैं कि टैरिफ करेक्शन की जरूरत है."
(इनपुट-पीटीआई)