/financial-express-hindi/media/post_banners/uQzdmqNvqRKhaaDJEgmL.jpg)
टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है.
Bharti Airtel Q3 Result: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 2.8 फीसदी की गिरावट हुई है और यह 830 करोड़ रुपये पर आ गया है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 854 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
आय 12.6 प्रतिशत बढ़ी
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में उसकी आय 12.6 प्रतिशत बढ़कर 29,867 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,518 करोड़ रुपये रही थी. प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू (ARPU) दिसंबर तिमाही में बढ़कर 163 रुपये हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 146 रुपये था.
आज बढ़त के साथ बंद हुए शेयर
भारती एयरटेल के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कंपनी के शेयर आज NSE पर 0.064 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 706.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर 0.59 फीसदी मजबूत हुए हैं.