/financial-express-hindi/media/post_banners/4XPrkFEefrqdxms3Sf7H.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 सितंबर को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Airtel, Cipla, Shree Cement, Hero MotoCorp, Kotak Bank, Hindalco, IDBI Bank, Indigo, Nazara Technology, State Bank of India, IDFC First Bank, IEX, Yes Bank, Escorts Kubota, Mahindra & Mahindra Financial Services, Tata Power, Gland Pharma, Oil India, Tata Motors, Ramco Cement जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Airtel
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कहा है कि वह अपनी डाटा सेंटर कंपनी नेक्सट्रा के लिए चालू वित्त वर्ष की मार्च तिमाही तक 23,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा खरीदेगी. एयरटेल कार्बन उत्सर्जन कम करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत एयरटेल कॉन्टिनम ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और वाइब्रेंट एनर्जी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना में हिस्सेदारी हासिल करेगी. इनसे नेक्सट्रा के छह डेटा सेंटर संयंत्रों को बिजली आपूर्ति की जाएगी.
Cipla
सहायक कंपनी सिप्ला साउथ अफ्रीका ने एक्टर में 100 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक्टर होल्डिंग्स (पीटीवाई) के साथ एक बाध्यकारी टर्म शीट पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इसके ओवर-द-काउंटर उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने जा रहा है. 2009 में स्थापित, एक्टर दक्षिण अफ़्रीकी निजी बाजार में 5वां सबसे बड़ा ओटीसी खिलाड़ी है. शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 4 महीने के भीतर लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है.
Shree Cement
श्री सीमेंट लिमिटेड की पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित ग्राइंडिंग इकाई का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस संयंत्र की स्थापना 550 करोड़ रुपये के निवेश से हुई है. यह राज्य में कंपनी की ऐसी पहली इकाई है और इसकी क्षमता 30 लाख टन प्रति वर्ष है. श्री सीमेंट लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा कि इससे 1,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
Hero MotoCorp
दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी को सहयोगी कंपनी एथर एनर्जी के राइट्स इश्यू में 550 रुपये तक के निवेश के लिए निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है. निवेश के बाद एथर में इसकी हिस्सेदारी बढ़ जाएगी. वर्तमान में, एथर में हीरो की 33.1 फीसदी हिस्सेदारी है.
SBI
वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में विनय एम टोंस के नाम की सिफारिश की है.
Kotak Bank
कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद से संस्थापक उदय कोटक के अलग होने के बाद कंपनी के दो पूर्णकालिक निदेशक के वी एस मणियन एवं शांति एकंबरम इस शीर्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. कोटक ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से चार महीने पहले ही एक सितंबर को कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एवं सीईओ का पद छोड़ दिया है.