scorecardresearch

Bharti Airtel: टेलिकॉम सेक्टर का किंग बनने की ओर एयरटेल, बिजनेस में लगातार मजबूती, 1110 रुपये तक जा सकता है स्टॉक

Bharti Airtel Outlook: एयरटेल एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर का किंग बनने की राह पर है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी Airtel के स्टॉक पर पॉजिटिव हैं.

Bharti Airtel Outlook: एयरटेल एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर का किंग बनने की राह पर है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी Airtel के स्टॉक पर पॉजिटिव हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
airtel News

Airtel Stock Price: कंपनी का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. कंपनी ने तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा पोस्टपेड और 4जी सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं.

Airtel Stock Price: भारती एयरटेल का एआरपीयू तिमाही बेसिस पर 190 से बढ़कर 203 हो गया है. कंपनी लगातार अपना कस्टमर बेस बढ़ा रही है और सितंबर तिमाही में उसने सबसे ज्यादा 4जी सब्सक्राइबर और पोस्टपेड सब्सक्राइबर जोड़े हैं. कंपनी का बिजनेस लगातार 12 तिमाही से ग्रोथ कर रहा है. फिलहाल टेलिकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री के बाद एयरटेल पर जो दबाव बना था, अब खत्म होता दिख रहा है. एयरटेल एक बार फिर टेलिकॉम सेक्टर का किंग बनने की राह पर है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी Airtel के स्टॉक पर पॉजिटिव हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो स्टॉक में 1110 रुपये तक की तेजी आ सकती है.

Diwali Muhurat Trading Picks 2023: संवत 2080 के लिए चुनें बेस्ट 10 स्टॉक, लिस्ट में RIL, Infosys, HDFC Bank जैसे ब्लूचिप शामिल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Bharti Airtel के शेयर में निवेश की सलाह दी है ओर 1070 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 913 रुपये के लिहाज से इसमें 17 फीसदी रिटर्न कस अुमान हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि Airtel का बिजनेस लगातार 12 तिमाही से ग्रोथ दिखा रहा है. कंपनी ने 1.5% ARPU ग्रोथ पर 3% QoQ की इंडिया मोबाइल EBITDA ग्रोथ के साथ मॉडरेट ग्रोथ दर्ज की है. नायरा में डीवैल्युएशन के कारण कंसो EBITDA तिमाही बेसिस पर फ्लैट रहा है. रेगुलर ग्रोथ देखने के बाद कैपेक्स कम हो गया (भारत में पहली तिमाही में 5700 करोड़ बनाम 10500 करोड़ कैपेक्स), जबकि पहली तिमाही के 3500 करोड़ की तुलना में FCF 5400 करोड़ हो गया, जिससे 1400 करोड़ का डिलीवरेजिंग सक्षम हो गया।

निकट अवधि में, टैरिफ बढ़ोतरी की सीमित संभावना, बाजार हिस्सेदारी में बढ़ोतरी और 4जी के नेतृत्व वाले मिक्स बेनेफिट के साथ-साथ आगामी स्पेक्ट्रम रीन्यूवल सहित एलीवेटेड कैपेक्स के कारण साफ्ट अर्निंग ग्रोथ और धीमी एफसीएफ ग्रोथ देखी जा सकती है. लेकिन अगले 2-3 साल में, कंपनी सेक्टर कंसोलिडेशन और टैरिफ बढ़ोतरी से लाभ पाने के लिए तैयार है.

Mamaearth IPO: इस आईपीओ को मिला AVOID रेटिंग, ग्रे मार्केट में भी नहीं दिख रहा क्रेज, एक्सपर्ट ने कहा- महंगा है वैल्‍युएशन

ब्रोकरेज हाउस CLSA

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 1110 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA परफॉर्मेंस मजबूत रहा है. कंपनी का मोबाइल सर्विसेज ARPU सितंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 203 रुपये हो गया, जो जून तिमाही में 190 था. डिजिब्ल टीवी कस्टमर बेस 15.7 मिलियन था.

ब्रोकरेज हाउस Jefferies

ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 1085 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. कंपनी ने तिमाही के दौरान सबसे ज्यादा पोस्टपेड और 4जी सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि इसके अलावा, आगे चलकर कैपेक्स में नरमी से वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान कंपनी के बैलेंसशीट से 700 करोड़ डॉलर की निकासी में मदद मिलेगी, जिससे स्टॉक रिटर्न में बढ़ोतरी होगी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Telecom Industry Bharti Airtel