scorecardresearch

Bharti Airtel: मुनाफा 466% बढ़ने के बाद शेयर कराएगा निवेशकों को कमाई, कहां तक जा सकता है भाव

Airtel Stock Price Today: एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Airtel के इंडिया और अफ्रीका दोनों बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद है. आगे कंपनी का मार्केट शेयर टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ सकता है.

Airtel Stock Price Today: एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Airtel के इंडिया और अफ्रीका दोनों बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद है. आगे कंपनी का मार्केट शेयर टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Bharti Airtel: मुनाफा 466% बढ़ने के बाद शेयर कराएगा निवेशकों को कमाई, कहां तक जा सकता है भाव

टेलिकॉम प्रमुख Bharti Airtel के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. (reuters)

Airtel Latest Stock Price: टेलिकॉम प्रमुख Bharti Airtel के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर आज के कारोबार में 718 रुपये के भाव पर पहुंच गया. कंपनी ने पिछले कारोबारी दिन 8 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. Airtel का मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 गुना या करीब 466 फीसदी बए़कर 1607 करोड़ हो गया है. दमदार तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. उनका कहना है कि कंपनी के इंडिया और अफ्रीका दोनों बिजनेस में ग्रोथ की उम्मीद है. आगे कंपनी का मार्केट शेयर टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ सकता है.

Stocks in News: Airtel, Indian Hotels, Coal India, IRCTC जैसे शेयरों में आज रहेगा एक्शन, क्या है वजह

इंडिया और अफ्रीका दोनों बिजनेस में मजबूती

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Airtel के शेयर में 910 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 704 रुपये के लिहाज से इसमें 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि Airtel के लिए जून तिमाही बेहतर रही है. तिमाही आधार पर 3 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. अच्छी बात यह है कि इंडिया और अफ्रीका दोनों बिजनेस में मजबूती आने की उम्मीद है. कंपनी का ARPU और बेहतर हुआ है, वहीं टैरिफ हाइक का भी फायदा मिल रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का EBITDA FY19-22 के दौरान 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. 4G मिक्स में सुधार, मार्केट शेयर बढ़ने, नॉन वायरलेस बिजनेस में सुधार का फायदा भी आगे मिलेगा.

रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के मुताबिक

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 875 रुपये का टारगेट दिया है. पहले ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 860 रुपये का टारगेट रखा था. कंपनी का रेवेन्यू और EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है. हालांकि हायर फॉरेक्स लॉस के चलते मुनाफा अनुमान से कुछ कमजोर रहा है. ARPU में तिमाही आधार पर 3 फीसदी ग्रोथ रही है. ब्रोकरेज ने FY23-25 के लिए रेवेन्यू/EBITDA अनुमान 1 फीसदी घटा दिया है. FY22-25 के दौरान रेवेन्यू/EBITDA में 17%/22% CAGR ग्रोथ का अनुमान है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Bharti Airtel का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 467 फीसदी बढ़कर 1607 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 284 करोड़ का मुनाफा हुआ था. सब्सक्राइबर बढ़ने और प्रति यूजर रेवेन्यू बढ़ने का फायदा कंपनी को मिला है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर इसमें 4 फीसदी ग्रोथ रही है. ARPU में भी तिमाही आधार पर 3 फीसदी ग्रोथ रही.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Telecom Industry Airtel Bharti Airtel Stock Market Investment