/financial-express-hindi/media/post_banners/lGavnjbB2oBNylAKPfJV.jpg)
तिमाही नतीजों के बाद टेलिकॉम दिग्गज Airtel के शेयरों में हल्की तेजी है. (reuters)
Airtel Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद टेलिकॉम दिग्गज Airtel के शेयरों में हल्की तेजी है. आज के कारोबार में शेयर मजबूत होकर 712 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. तिमाही नतीजों के बाद Airtel का स्टॉक एक साथ कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की पसंद बना है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का मुनाफा दिसंबर तिमाही 3 फीसदी कम हुआ है, लेकिन ARPU में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. EBITDA ग्रोथ स्टेबल है और कंपनी का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है. सुपीरियर नेटवर्क कैपेसिटी कंपनी की स्ट्रेंथ है. उम्मीद है कि आने वाली तिमाही के दौरान कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम जारी रहने वाला है.
EBITDA ग्रोथ स्टेबल, ARPU हेल्दी
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टेलिकॉम कंपनी Airtel के कंसो EBITDA में तिमाही आधार पर 6 फीसदी ग्रोथ देखने को मिली है. इंडिया मोबाइल EBITDA में भी तिमाही आधार पर स्टेबल ग्रोथ हासिल हुई है. कंपनी ने पियर्स की तुलना में मजबूत ग्रोथ दिखाई है और मार्केट शेयर बढ़ाने में कामयाब रहा है. पिछले साल से तुलना में करें तो EBITDA में 22 फीसदी ग्रोथ आ चुकी है. कंपनी का ARPU हेल्दी है और यह 163 रुपये पहुंच गया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को आगे टैरिफ हाइक का भी फायदा मिलेगा.
कर्ज लगातार कम, होम बिजनेस मजबूत
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Airtel ने अपना कर्ज लगातार कम किया है. कंपनी का आपरेटिंग कैश फ्लो मजबूत है. होम बिजनेस की बात करें तो रेवेन्यू और EBITDA में तिमाही आधार पर 12%/15% ग्रोथ रही है. वहीं मार्जिन में 170bp का सुधार हुआ है. सब्सक्राइबर ग्रोथ तिमाही आधार पर 9 फीसदी और सालाना आधार पर 50 फीसदी रही है. एंटरप्राइज रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ तिमाही आधार पर 3%/-1% रहा है. हालांकि डिजिटल EBITDA म्यूटेड रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने करंट लेवल पर निवेश की सलाह दी है.
ग्लोबल ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 915 रुपये का दिया है. वहीं क्रेडिट सूईस और जेपी मॉर्गन दोनों ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 900 रुपये का टारगेट सेट किया है. जेफरीज ने भी निवेश की सलाह दी है, हालांकि टारगेट 925 रुपये से घटाकर 910 रुपये कर दिया है. मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए टारगेट 860 रुपये किया है.