/financial-express-hindi/media/post_banners/wXmVbnpqBfXsPT3MvUcH.jpg)
पिछले एक साल की बात करें तो एयरटेल लॉर्जकैप शेयरों के मामले में बाजार का बादशाह साबित हुआ है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/gQXjU8P5eOULSKOf9WOc.jpg)
Airtel Stocks Performance: सेंसेक्स 30 की बात करें तो इस साल अबतक टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 18 फीसदी तेजी रही है. वहीं, पिछले एक साल की बात करें तो एयरटेल लॉर्जकैप शेयरों के मामले में बाजार का बादशाह साबित हुआ है. 1 साल के दौरान शेयर में करीब 89 फीसदी या 253 अंकों की तेजी आई है, जो लॉर्जकैप शेयरों में सबसे ज्यादा है. कंपनी का शेयर गुरूवार को इंट्राडे में 552 रुपये तक पहुंचा. वहीं, शुक्रवार को इंट्राडे में 548 रुपये शेयर का हाई रहा. इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख के पार चला गया जो एसबीआई से ज्यादा है. हालांकि तिमाही नतीजों में एयरटेल को घाटा हुआ है, इसके बाद भी एक्सपर्ट शेसर को लेकर बुलिश दिख रहे हैं. उनका मानना है कि आगे कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा, जिसका फायदा शेयर में ग्रोथ के रूप में मिलेगा.
दूसरों से बेहतर!
एयरटेल का औसत रेवेन्यू प्रति यूजर (आरपू) 135 रुपये रहा है, जो जियो के 128.4 रुपये की तुलना मे अधिक है. कंपनी के नेटवर्क पर यूजर 13.9 जीबी डेटा हर माह इस्तेमाल कर रहा है, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है. कंपनी का डेटा वॉल्यूम ग्रोथ 72 फीसदी रहा, जो जियो के लिए 40 फीसदी है. एक्सपर्ट का मानना है कि एयरटेल का रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर है और मार्जिन में सुधार हो रहा है. बाजार में हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है, कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत नजर आ रही है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक एयरटेल सहित टेलिकॉम कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाया था. एयरटेल को इसका फायदा मिला और ARPU बढ़कर 135 रुपये हो गया है. यह जियो के ARPU 128.4 रुपये से ज्यादा है. ब्रोकरेज के अनुसार टैरिफ बढ़ाने, 4जी सब्सक्राइबर्स जोड़ने से कंपनी का एबिट भी दिसंबर तिमाही में बढ़ा है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2020 और 2021 में कंपनी के रेवेन्यू और ARPU दोनों में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी. इसमें टैरिफ बढ़ोत्तरी का बड़ा योगदान होगा. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 16 फीसदी अपसाइड की उम्मीद करते हुए 620 रुपये का लक्ष्य रखा है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल के अनुसार एयरटैल का आपरेटिंग परफॉर्मेंस उम्मीद के मुताबिक रहा है. आगे वायरलेस रेवेन्यू में ग्रोथ दिख रही है. टैरिफ हाइक होने से कंपनी के एबिट में सुधार हुआ है. एयरटेल का अफ्रीका में प्रदर्शन बेहतर हुआ है. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि टैरिफ हाइक का सही फायदा मार्च तिमाही में दिखेगा, आगे डाटा डिमांड बढ़ने से फायदा होगा.
एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी है, जो पॉजिटिव संकेत हैं. ब्रोकोज हाउस ने शेयर में खरीद की सलाह देते हुए 591 रुपये का लक्ष्य रखा है.
(नोट: हमने यहां जानकारी एयरटेल के तिमाही नतीजों और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी है. शेयर बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर सलाह जरूर लें.)