scorecardresearch

5जी के लिए दो दिग्गज कंपनियां आई साथ, Airtel और Tech Mahindra मिलकर बनाएंगी इनोवेशन लैब

Airtel and Tech Mahindra join hands: एयरेटल और टेक महिंद्रा की साझेदारी में 5जी के इस्तेमाल में तेजी आएगी.

Airtel and Tech Mahindra join hands: एयरेटल और टेक महिंद्रा की साझेदारी में 5जी के इस्तेमाल में तेजी आएगी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Airtel Tech Mahindra team up for digital solutions across 5G private networks cloud

अपने-अपने सेक्टर की दिग्गज कंपनियां एयरटेल और टेक महिंद्रा मिलकर 5जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगी. (Image- Pixabay)

Airtel and Tech Mahindra join hands: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरेटल (Bharti Airtel) और आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) की साझेदारी में 5जी के इस्तेमाल में तेजी आएगी. एयरटेल भारत में 5जी की टेस्टिंग कर रही है जबकि टेक महिंद्रा ने 5जी एप्लीकेशंस और प्लेटफॉर्म डेवलप किया है. अब अपने-अपने सेक्टर की दिग्गज दोनों कंपनियां मिलकर 5जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगी. दोनों कंपनियां मिलकर 5जी इनोवेशन लैब तैयार करेंगी.

Make in India को मिलेगा बढ़ावा

एयरटेल और टेक महिंद्रा ने रणनीतिक साझेदारी किया है जिसके तहत भारत और वैश्विक बाजारों के लिए 5जी का प्रयोग बढ़ाया जाएगा और इसके लिए एक ज्वाइंट 5जी इनोवेशन लैब स्थापित की जाएगी जो 'मेक इन इंडिया मुहिम' को भी बढ़ावा देगी. दोनों कंपनियां इस साझेदारी के तहत मिलकर 5जी, क्लाउड और प्राइवेट नेटवर्क्स को लेकर डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएंगी. दोनों कंपनियां मार्केट के हिसाब से एंटरप्राइज-ग्रेड प्राइवेट नेटवर्क तैयार करेगी जो डिजिटल इकनॉमी का कोर यानी अहम बिंदु के तौर पर काम करेगा.

Advertisment

Hindalco Outlook: दो दिन में 8% कमजोर हुआ हिंडाल्को लेकिन अब 30% मुनाफा कमाने का मौका, जानिए एक्सपर्ट्स क्यों दे रहे खरीदारी की सलाह

इन सेक्टर्स पर पहले होगा फोकस

साझेदारी के तहत एयरटेल का 5जी रेडी मोबाइल नेटवर्क, फाइबर और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के इंटरनेट कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो और टेक महिंद्रा के सिस्टम इंटीग्रेशन कैपेबिलिटीज को कंबाइन किया जाएगा. कंपनियों का मुख्य फोकस पहले ऑटोमोबाइल्स, एविएशन, पोर्ट्स, यूटिलिटीज, केमिकल्स, तेल और गैस सेक्टर पर होगा. एयरटेल और टेक महिंद्रा कारोबारियों को क्लाउड और कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) भी ऑफर करेगी.

PAN-Aadhaar Link: आज चूके तो भी एक्टिव रहेगा पैन लेकिन चुकानी होगी फीस, बिना इंटरेनट भी आसानी से कर सकते हैं आधार से लिंक

आज के शेयर भाव

आज (31 मार्च) एयरटेल के शेयरों में मामूली गिरावट दिख रही है और यह इंट्रा-डे 739.60 के भाव तक फिसल चुका था लेकिन इसमें फिर रिकवरी हुई है और अभी यह 748.90 रुपये के भाव पर है. वहीं टेक महिंद्रा की बात करें तो यह भी मामूली गिरावट के साथ 1491.80 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रही है. साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज बिकवाली के चलते इनके भाव में कमजोरी दिख रही है.

Tech Mahindra Bharti Airtel 5g