/financial-express-hindi/media/post_banners/pMmRhSS3LRqsWVpDjfr4.jpg)
टेलिकॉम कंपनी Airtel के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है. (reuters)
Airtel Stock Price: टेलिकॉम कंपनी Airtel के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है. शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 666 रुपये पर आ गया, जबकि शुक्रवार को यह 689 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि आज की गिरावट निवेशकों के लिए बेहतरीन मौका हो सकती है. Airtel के शेयर को लेकर एक साथ कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि यह पूरी इंडस्ट्री में विनर साबित हो सकता है. कंपनी का टैरिफ हाइक के साथ सस्टेनेबल रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत एग्जीक्यूशन का फायदा मिलेगा. भारत और अफ्रीका दोनों बिजनेस में रीरेटिंग की संभावना है.
रेवेन्यू ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि टेलिकॉम इंडस्ट्री की बात करें तो Bharti Airtel में रेवेन्यू ग्रोथ बेहतर रहा है. जहां इंडस्ट्री के लिए रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 4 फीसदी रहा है, वहीं Airtel में रेवेन्यू ग्रोथ 7 फीसदी, जबकि RJio में 3 फीसदी रही है. तिमाही आधार पर Airtel का मार्केट शेयर 90 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 34.9 फीसदी हो गया है, जो हाइएस्ट है. कंपनी की ग्रोथ मेट्रो और A सर्कल में तिमाही आधार पर 10 फीसदी रही है.
वैल्युएशन और टारगेट
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि Google के 5200 करोड़ रुपये फंड इनफ्यूजन और टैरिफ हाइक के चलते मजबूत आपरेटिंग कैश के चलते कंपनी का आउटलुक मजबूत दिख रहा है. कंपनी में 8000-10000 करोड़ रुपये (6%) का एक हेल्दी डिलीवरेजिंग और 20000 करोड़ रुपये (15-20%) की रेगुलर एनुअल डिलीवरेजिंग दिखनी चाहिए. भारत और अफ्रीका दोनों बिजनेस में री-रेटिंग अपसाइड की संभावना है. स्टेबल रेवेन्यू ग्रोथ से कंपनी को सपोर्ट मिल रहा है. ब्रोकरोज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 910 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 666 रुपये के लिहाज से इसमें 36 से 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
मार्केट शेयर में होगा इजाफा!
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि टैरिफ हाइक के चलते इंडस्ट्री AGR सालाना आधार पर 9.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 4.4 फीसदी बढ़ा है. Bharti Airtel ने तिममाही आधार पर 90bps AGR मार्केट शेयर हासिल किया है. यह दिखाता है कि कंपनी का एग्जीक्यूशन मजबूत है और यह और मार्केट शेयर हासिल कर सकता है.
ग्लोबल ब्रोकरेज भी बुलिश
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Bharti Airtel में निवेश की सलाह दी है और 860 रुपये का टारगेट रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस सिटी ने निवेश की सलाह देते हुए 875 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज का कहना है कि कंपनी द्वारा इंडस टावर में हिस्सेदारी खरीदने का फैसला ठीक है, लेकिन इससे कैपिटल अलोकेशन पर सवाल उठता है. वहीं सिटी का कहना है कि इस फैसले का फायदा आगे देखने को मिलेगा. वहीं CLSA ने 915 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)