/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/23chOidkDnzP854ZYg0w.jpg)
Stocks in Focus: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 23 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Bharti Airtel, Zydus Lifesciences, Tata Steel, Hero MotoCorp, Bombay Dyeing & Manufacturing Company, Cipla, Shilpa Medicare, SpiceJet, Kirloskar Industries, Century Textiles and Industries, Udaipur Cement Works, Aster DM Healthcare, Lupin, Mahindra and Mahindra Financial Services, Tube Investment, Aurobindo Pharma जैसे शेयर शामिल हैं.
Bharti Airtel
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने एयरटेल आईक्यू हैकथॉन की घोषणा करने के लिए सोशल मीडिया दिग्गज WhatsApp के साथ साझेदारी की है. . यह हैकाथॉन भारत में स्टार्टअप के लिए नए अवसर प्रदान करेगा.
Zydus Lifesciences
कंपनी ने एएमपी एनर्जी ग्रीन नाइन में 11.86 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर परचेज, सब्सक्रिप्शन और शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (एसपीएसएसए) किया है. इससे वह गुजरात में कैप्टिव विंड-सौर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेगी.
Tata Steel
TataSteel के बोर्ड ने अपनी 7 सब्सिडियरी के समामेलन को मंजूरी दी है. इन 7 मेटल कंपनियों का टाटा स्टील में विलय होगा. इनमें टाटा मेटालिक्स, टिनप्लेट, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स और टीआरएफ एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं, जबकि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स, टाटा स्टील माइनिंग और एसएंडटी माइनिंग लिस्ट नहीं हैं.
Hero MotoCorp
कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतें बढ़ा दी हैं. कास्ट इनफ्लेशन के प्रभाव को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए प्राइस रीविजन किया गया है.
Bombay Dyeing & Manufacturing Company
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिए 940 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने की मंजूरी दे दी है.
Cipla
फार्मा कंपनी को अपने इंदौर प्लांट के लिए एस्टेब्लिशमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट (EIR) प्राप्त हुई है, जो इंसपेक्शन को बंद करने का संकेत देती है. USFDAने 27 जून और 1 जुलाई को इंदौर प्लांट में उत्पाद-विशिष्ट प्री-अप्रूवल इंस्पेक्शन (PAI) किया था.
Shilpa Medicare
कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि तेलंगाना के नचाराम में उसके एनालिटिकल सर्विसेज डिविजन को USFDA से एस्टेब्लिशमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट मिली है. USFDA ने 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक निरीक्षण किया था. शिल्पा मेडिकेयर (मूल संगठन) और इसके सहमत पक्षों द्वारा दायर कई एएनडीए में इस सुविधा की पहचान एक परीक्षण प्रयोगशाला के रूप में की गई है.
SpiceJet
स्पाइसजेट अक्टूबर से अपने कप्तानों और सीनियर अधिकारियों के वेतन में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी करेगा. कंपनी अगले 2-3 सप्ताह में सभी कर्मचारियों का टीडीएस भी जमा करेगी.
Kirloskar Industries
कंपनी ने स्वराज इंजन (एसईएल) में अपनी 17.41 फीसदी हिस्सेदारी की महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में प्रस्तावित विनिवेश की घोषणा की है. 1,400 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ऑफ-मार्केट लेनदेन के माध्यम से प्रमोटरों के बीच अंतर-स्थानांतरण के माध्यम से विनिवेश का प्रस्ताव है.