scorecardresearch

Stock In focus : Ajanta Pharma के शेयर में तेजी,बायबैक के फैसले ने इस फार्मा स्टॉक में भरा दम

कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने 2,550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 285.6 करोड़ रुपये शेयर बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने 2,550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 285.6 करोड़ रुपये शेयर बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
"Molflu is expected to be available from early next week in pharmacies throughout the country with particular focus on states with high caseload of COVID-19," the spokesperson noted.

"Molflu is expected to be available from early next week in pharmacies throughout the country with particular focus on states with high caseload of COVID-19," the spokesperson noted.

दवा कंपनी Ajanta Pharma ने सोमवार को ऐलान किया था इसके बोर्ड ने शेयरों के बायबैक ( Shara Buyback) को मंजूरी दे दी है. कुल 286 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक किया जाएगा. अधिकतम कीमत होगी 2,550 रुपये प्रति शेयर. कल इस ऐलान के बाद मंगलवार ( 28 December2021) को इसके शेयरों में छह फीसदी बढ़त दिखी. यह 2,310 रुपये तक पहुंचता नजर आया.

बायबैक में एक शेयर की कीमत 2550 रुपये

कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने 2,550 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 285.6 करोड़ रुपये शेयर बायबैक करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.बायबैक पर कुल अधिकतम 356 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें 286 करोड़ रुपये शेयरों का भाव होगा और 70 करोड़ रुपये बायबैक टैक्स के रुप में होगा. इस बायबैक के तहत कंपनी के कुल 1.29 फीसदी शेयरों की खरीद की जाएगी, जो कंपनी शेयर पूंजी और फ्री रिजर्व का 9.89 फीसदी है.अंजता फार्मा स्पेशियलिटी फार्मा फॉर्म्यूलेशन कंपनी है, जो भारत और दूसरे इमर्जिंग इकोनॉमी वाले दे देशों में ब्रांडेड जनेरिक दवाओं का कारोबार करती है.

Advertisment

JhunJhunwala Portfolio : बिग बुल के पोर्टफोलियो में शामिल ये शेयर रहे सुपर हिट,जानें 2021 में किसने दिया कितना मुनाफा

अजंता फार्मा का नेट प्रॉफिट 15 फीसदी बढ़ा

हाल में अजंता फार्मा ने अच्छा कारोबार किया है. दूसरी तिमाही में कंपनी ने 15 फीसदी का नेट प्रॉफिट हासिल किया है. इसका मुनाफा इस दौरान बढ़ कर 196 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले ( 2020) की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 170 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था. ऑपरेशन से मिलने वाले रेवेन्यू में भी बढ़ कर 885 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था . जबकि 2020 की दूसरी तिमाही में यह रकम 716 करोड़ रुपये थी.

Stock Market Nse Nifty Pharmaceuticals