/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/HxSjMOYyCWQC864ikWoL.jpg)
Ajax Engineering IPO News : आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 13 फरवरी को होने की उम्मीद है. जबकि लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को बीएसई और एनएसई पर होगी. (Freepik)
Ajax Engineering IPO Day 3 Subscription Status : अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ (Ajax Engineering IPO) को निवेशकों ने बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं दिया है. फिलहाल आईपीओ अपने तीसरे दिन दोपहर 2;30 बजे तक 200 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सब्सक्रिप्शन खुलने के तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे तक अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 2 गुना भर गया है. पहले दिन यह 30 फीसदी के करीब और दूसरे दिन 50 फीसदी के करीब सब्सक्राइब हुआ था.
Ajax Engineering IPO : कौन सा हिस्सा कितना भरा
अजाक्स इंजीनियरिंग का आईपीओ 12 फरवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे तक 1.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह अबतक 0.79 गुना यानी 79 फीसदी भरा है. आईपीओ में 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 3.27 गुना या 327 फीसदी भरा है.
वहीं आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 2.41 गुना या 241 फीसदी भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को 2.19 गुना (219%) सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में कर्मचारियों को हर शेयर पर 59 रुपये की छूट मिल रही है.
प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर
कंपनी के आईपीओ की साइज 1,269.35 करोड़ रुपये है. यानी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1,269.35 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. जिसमें सिर्फ ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए शेयर बेचे जा रहे हैं. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस IPO में एक लॉट में 23 शेयर मिलेंगे. यानी रिटेल इनवेस्टर्स को निवेश करने के लिए कम से कम 14,467 रुपये लगाने होंगे. वे इसमें अधिकतम 1,88,071 रुपये लगाकर 13 लॉट यानी 299 शेयर खरीद सकते हैं.
Ajax Engineering IPO : GMP
अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज घट रहा है. 12 फरवरी को कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 10 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 629 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 2 फीसदी है. आईपीओ खुलने के पहले यह 50 रुपये के प्रीमियम पर था.
IPO : जरूरी डेट्स
अजाक्स इंजीनियरिंग के आईपीओ में 12 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यानी आज इसका आखिरी दिन है. आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 13 फरवरी 2025 को होने की उम्मीद है. जबकि आईपीओ की लिस्टिंग 17 फरवरी 2025 को बीएसई और एनएसई पर हो सकती है.
क्या है कंपनी का फाइनेंशियल स्टेटस?
अजाक्स इंजीनियरिंग के फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-2024 में कंपनी का रेवेन्यू 1,780.07 करोड़ रहा था. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 225.28 करोड़ रहा. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल-सितंबर 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 794.16 करोड़ और मुनाफा 101.24 करोड़ रहा है. बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग का मुकाबला एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (Action Construction Equipment Ltd), बीईएमएल (BEML Ltd) और एस्कॉर्ट क्यूबोटा (Escorts Kubota Ltd) जैसी कंपनियों से है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us