/financial-express-hindi/media/media_files/AxgH8CPBnba7tuiaN3lZ.jpg)
Akme Fintrade Share Allotment : सफल निवेशकों को 24 जून 2024 को शेयर अलॉट होंगे. वहीं 26 जून को स्टॉक की लिस्टिंग होगी. (Pixabay)
Akme Fintrade IPO Subscription/GMP : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड (Akme Fintrade IPO) का आईपीओ तीसरे दिन शाम 4:15 बजे तक करीब 36 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इस आईपीओ के तहत सफल निवेशकों को 24 जून 2024 को शेयर अलॉट होंगे. वहीं 26 जून को स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी. आईपीओ का साइज 132 करोड़ रुपये है और इसमें सिर्फ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी हुए हैं. जबकि प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर था. आईपीओ का ग्रे मार्केट में भी क्रेज देखने को मिल रहा है और इससे हाई लिस्टिंग गेंस के संकेत मिल रहे हैं.
अब तक 35 गुना सब्सक्राइब (Akme Fintrade Subscription)
Akme Fintrade का आईपीओ अबतक करीब 36 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें करीब 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व है और यह 22.12 गुना भरा है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है और यह 28.51 गुना भरा है. 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व है और यह 82.93 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.32 गुना भरा है.
जीएमपी 38% पहुंचा (Akme Fintrade GMP)
Akme Fintrade के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 45 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 120 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 38 फीसदी है. इस लिहाज से 120 रुपये का शेयर 165 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यह यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 जून को खुला था और 21 जून को बंद होगा.
कंपनी के बारे में
एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है. कंपनी के पास रूरल और सेमी-अर्बन क्षेत्रों में लोन देने का 20 से अधिक साल का अनुभव है. कंपनी मुख्य तौर पर राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में काम करती है. कंपनी स्कूटर, बाइक, ऑटो रिक्शा जैसे नए दो पहिया और तिपहिया वाहनों की खरीदी के लिए फाइनेंस करती है. कंपनी की 12 शाखाएं हैं और 25 प्वॉइंट्स पर प्रेजेंस है, जिसमें फिजिकल और डिजिटल ब्रांच शामिल हैं.
कंपनी का आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल का कहना है कि एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड रूरल और सेमी अर्बन इंडिया में मजबूत उपस्थिति के साथ एक बढ़ती हुई एनबीएफसी कंपनी है. कंपनी व्हीकल फाइनेंसिंग और छोटे व्यवसायों और एसएमई को लोन देने पर ध्यान केंद्रित करती है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार, एक्मे फिनट्रेड इंडिया टारगेटेड कस्टमर्स की गहरी समझ के साथ अच्छी तरह से स्थापित व्हीकल फाइनेंस और स्मॉल बिजनेस लेंडिंग बिजनेस वाली कंपनी है. इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद अपर प्राइस बैंड पर कंपनी 27.64x के पी/ई, 1.52x के पी/बीवी का मूल्यांकन कर रही है, जिसका मार्केट कैप 512.1 करोड़ है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us