scorecardresearch

HDFC Bank ‘Festive Treats’: जमकर करिए शॉपिंग; हर घंटे iPhone 11 जीतने का मौका, लकी विजेता को मिलेगी मर्सडीज कार

HDFC बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन से लेकर सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट ले सकते हैं.

HDFC बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन से लेकर सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट ले सकते हैं.

author-image
Ashutosh Ojha
New Update
HDFC Bank Festive Treats, iPhone 11, Mercedes car, Offers on credit cards, business loans, personal, auto and home loans, HDFC Bank financial services dhamaka, Reliance Digital, Samsung, LG, Apple, Yatra, OYO, Lifestyle, Myntra, Vijay Sales, Hamleys, HP, Big Basket

HDFC बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन से लेकर सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट ले सकते हैं.

HDFC Bank Festive Treats, iPhone 11, Mercedes car, Offers on credit cards, business loans, personal, auto and home loans, HDFC Bank financial services dhamaka, Reliance Digital, Samsung, LG, Apple, Yatra, OYO, Lifestyle, Myntra, Vijay Sales, Hamleys, HP, Big Basket HDFC बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन से लेकर सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट ले सकते हैं.

HDFC Bank Festive Treats: त्योहारी सीजन को देखते हुए HDFC बैंक ने फाइनेंशियल सर्विसेज पर भारी छूट का ऑफर पेश किया है. बैंक के इस त्योहारी धमाके में इनस्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग पर भी ग्राहकों को डिस्काउंट मिलेगा. इस पेशकश की सबसे खास बात यह है कि फेस्टिव ट्रीट्स कैम्पेन के दौरान एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक एक लकी ड्रॉ के पात्र होंगे. वे हर घंटे एक iPhone 11 जीत सकते हैं. इसके अलावा, एक लकी विनर को बंपर पुरस्कार के रूप में मर्सडीज कार जीतनेे का मौका मिलेगा.

Advertisment

HDFC बैंक के ग्राहक क्रेडिट कार्ड्स, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और होम लोन से लेकर सभी बैंकिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल छूट ले सकते हैं. साथ ही 1000 से अधिक ब्रांड्स पर स्टोर से या ऑनलाइन खरीदारी पर भारी छूट ले सकते हैं.

एचडीएफसी बैंक के MD&CEO आदित्य पुरी ने कहा, ‘‘आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सिर्फ तीन-चार दिन बड़ी छूट मिलती है. हम यह अभियान तीन महीने के लिए शुरू कर रहे हैं.’’ बैंक ने कहा कि डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन के जरिये वह अपने कास्ट टू इनकम रेशियो में पांच प्रतिशत अंक की कटौती का लक्ष्य लेकर चल रहा है. एचडीएफसी बैंक ने यह पहल ऐसे समय की है जबकि उपभोग या खपत में भारी गिरावट को अर्थव्यवस्था में सुस्ती की एक प्रमुख वजह माना जा रहा है. जून तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर घटकर छह साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई है.

HDFC बैंक ऑफर्स

  • HDFC बैंक के त्योहारी ऑफर के अंतर्गत, रिटेल और बिजनेस कस्टमर्स के लिए लोन की प्रोसेसिंग फीस पर छूट, घटी ईएमआई, गिफ्ट वाउचर्स और अन्य दूसरे फायदे मिलेंगे.
  • इसी तरह, बैंक ने 1000 से ज्यादा रिटेल ब्रांड के साथ करार किया है. जिसमें शॉपिंग करने पर ग्राहकों को डिस्काउंट्स, कैशबैक और एक्स्ट्रा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. खास बात यह है कि यह शॉपिंग स्टोर और ऑनलाइन दोनों ही मोड में खरीदारी पर मिलेंगे.
  • बैंक ने प्रमुख रिटेल और कंज्यूमर ब्रांड जैसेकि रिलायंस डिजिटल, सैमसंग, एलजी, एप्पल, यात्रा, ओयो, लाइफस्टाइल, मिंत्रा, विजय सेल्स, हेमलीज, एचपी, बिग बॉस्केट जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट शामिल हैं. इनमें कई प्रोडक्ट और सर्विसेज पर 10 फीसदी तक की छूट है.

छोटे कारोबारी से इंडिविजुलअल सबको सस्ता लोन!

इस महीने बैंक की यह पेशकर छोटे कारोबारी से लेकर हर इंडिविजुअल के लिए है. यानी, यदि कोई कारोबारी बिजनेस के लिए सस्ता लोन चाहता है या कोई परिवार वाला व्यक्ति कुछ नई खरीदारी जैसे टीवी, फ्रिज आदि खरीदना चाहता है तो बैंक के फेस्टिव ट्रीट्स के तहत उसे रियायती दरों पर लोन​ मिलेगा.

बैंक बना फाइनेंशियल सुपरमार्केट!

बैंक के 5000 से अधिक शाखाएं एक अब फाइनेंशियल सुपरमार्केट के रूप में तब्दील हो गई हैं. जहां ग्राहक बैंक कर्मियों से इस ऑफर के बारे में अपने सवाल पूछ सकते हैं और इस छूट का फायदा उठा सकते हैं. एचडीएफसी बैंक की शाखाओं के अलावा कस्टमर बैंक की वेबसाइट, PayZapp और SmartBuy जैसे डिजिटल प्लेटॅाफर्म के जरिए भी छूट का फायदा उठा सकते हैं.

HDFC Bank Festive Treats के कुछ खास ऑफर: 

  • एचडीएफसी बैंक की स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक iPhone11 स्मार्टफोन को 39,300 रुपये की आकर्षक कीमत पर Infinia क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद सकते हैं. जिन लोगों के पास ​Diners Black कार्ड है उन्हें इस फोन के लिए 41,940 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
  • एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने वाले ग्राहकों को आकर्षक कैशबैक हासिल कर सकते हैं. साथ ही वह अपनी खरीदारी को नो कॉस्ट ईएमआई में भी कन्वर्ट करा सकते हैं.
  • छोटे कारोबार के लिए बिजनेस लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी छूट मिलेगी. इसकी बचत को ऐसे समझिए. जैसे आपने 50 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन लिया तो इस पर प्रोसेसिंग फीस के रूप में आपको 45,000 रुपये की बचत होगी.
  • Festive Treats कैम्पेन के तहत एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले ग्राहक लकी ड्रॉ के लिए पात्र होंगे और प्रत्येक घंटे iPhone 11 भी जीत सकते हैं. एक लकी विनर को बंपर पुरस्कार के रूप में मर्सडीज जीतने का भी मौका मिलेगा.