/financial-express-hindi/media/post_banners/Z2sb2RekfW5EcQ3DxVaD.jpg)
बिटक्वाइन के वैकल्पिक क्रिप्टोकरेंसी में बढ़ रहा है निवेश
क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में Bitcoin का वर्चस्व घटने लगा है. इस साल मई में इस Bitcoin की हिस्सेदारी सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई थी. इस वक्त बिटक्वाइन की मार्केट कैपिटलाइजेशन 940 अरब डॉलर की है. 9 दिसंबर 2021 को बिटक्वाइन की इसमें हिस्सेदारी 39.38 फीसदी है. जबकि जनवरी में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में इसकी हिस्सेदारी 70 फीसदी थी .
Altcoin की ओर रुख कर रहे हैं निवेशक
CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक 2019 मई में 1.8 ट्रिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में बिटक्वाइन की हिस्सेदारी 39.16 फीसदी थी. बिटक्वाइन की जगह अब Altcoin यानी इसके विकल्प के रूप में सामने आई अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश बढ़ रहा है. इन Altcoin में इथेरियम (Etherium), सोलाना (Solana), कार्डेनो, यूएसडी क्वाइन, टेरा में निवेश तेजी से बढ़ा है. क्रिप्टोकरेंसी के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में इथेरियम की हिस्सेदारी बढ़ कर सात फीसदी तक पहुंच गई है.
इथेरियम के अलावा दूसरी क्रिप्टोकरेंसी की भी हिस्सेदारी बढ़ी
Giottus Cryptocurrencies Exchange के सीईओ और को-फाउंडर विक्रम सुब्बुराज ने कहा कि जैसे-जैसे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट मैच्योर होता जाएगा वैसे-वैसे Altcoin को अपने प्रदर्शन के लिए बिटक्वाइन के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं रहना होगा. बिटक्वाइन के मूल्य अब स्थिर होते जा रहे हैं. लिहाजा निवेशक Altcoin की ओर बढ़ते जा रहे हैं.यही वजह है कि बिटक्वाइन की क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन में हिस्सेदारी घटती जा रही है. 23 दिसंबर 2021 के आंकड़ों क मुताबिक Binance Coin, Tether, Solana, XRP, Cardano, USD Coin, Terra की क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैपिटलाइजेशन में क्रमश: 4 , 3.5, 2.4 , 1.7 , 1.9, 1.9 और 1.1 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है.