scorecardresearch

Ambani vs Adani: टेलीकॉम सेक्टर में अडाणी की एंट्री? अंबानी के जियो और मित्तल के एयरटेल को मिलेगी टक्कर

Ambani vs Adani: अडाणी और अंबानी का अभी तक किसी भी कारोबार में सीधा आमना-सामना नहीं हुआ है. हालांकि अब स्थितियां बदलती दिख रही हैं.

Ambani vs Adani: अडाणी और अंबानी का अभी तक किसी भी कारोबार में सीधा आमना-सामना नहीं हुआ है. हालांकि अब स्थितियां बदलती दिख रही हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
amabni vs adani asia richest person and indian billionaire gautam adani may entry in telecom sector competing reliance chairman mukesh ambani and airtel

अडाणी और अंबानी की अब टेलीकॉम सेक्टर में भिड़ंत हो सकती है.

Ambani vs Adani: एशिया के सबसे अमीर शख्स और दिग्गज कारोबारी गौतम अडाणी (Gautam Adani) अब भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में भी प्रवेश कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो अडाणी ग्रुप (Adani Group) की सीधी टक्कर रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) से होगी. टेलीकॉम सेक्टर में अडाणी के प्रवेश की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई को सूत्रों के हवाले से मिली है.

5G के लिए Adani Group ने भी किया आवेदन

पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन बंद हो चुका है और शुक्रवार को चार कंपनियों ने आवेजदन किया है. नीलामी 26 जुलाई को होनी है. मामले की जानकारी रखने वाले तीन सूत्रों ने बताया कि टेलीकॉम सेक्टर की तीन प्राइवेट कंपनियों - जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने आवेदन किया है. इन सूत्रों में से एक ने बताया कि चौथा आवेदक अडाणी समूह है.हालांकि इस संबंध में अडाणी समूह से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं हासिल हुई है. नीलामी के टाइमलाइन के मुताबिक आवेदकों की डिटेल्स 12 जुलाई को पब्लिश होगी और नीलामी 26 जुलाई 2022 से शुरू हो रही है. नीलामी में कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को रखा जाएगा.

Advertisment

Stock Tips: 137% की उछाल के बाद अभी 27% तेजी के आसार, मार्केट एक्सपर्ट्स इस गुजराती कंपनी पर लगा रहे दांव

अंबानी और अडाणी का अभी तक नहीं हुआ है सीधा मुकाबला

देश के दो सबसे अमीर शख्स अडाणी और अंबानी दोनों ही गुजरात से हैं और दोनों ने ही बड़े कारोबारी ग्रुप बनाए हैं. हालांकि अभी तक दोनों का किसी भी कारोबार में सीधा आमना-सामना नहीं हुआ है. अंबानी का कारोबार तेल और पेट्रोकेमिकल से दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र तक फैला है, वहीं अडाणी का कारोबार बंदरगाह से लेकर कोयला, एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन और एविएशन सेक्टर में फैला है. हालांकि अब स्थितियां बदलती दिख रही हैं और उनके बीच सीधा कारोबारी मुकाबला हो सकता है. अडाणी पेट्रोकेमिकल कारोबार में प्रवेश के लिए एक सहायक कंपनी बना चुके हैं तो दूसरी तरफ अंबानी भी ऊर्जा कारोबार में अरबों डॉलर की योजनाओं का एलान कर चुके हैं.

Gautam Adani Airtel Reliance Jio Mukesh Ambani Adani Group