/financial-express-hindi/media/post_banners/xgdxlX4sykMNYFo2VcZG.jpg)
अमर चित्र कथा की 20 से अधिक भाषाओं में करीब 400 कॉमिक्स हैं जिसकी अब तक 10 करोड़ से अधिक कॉपियां बिकी हैं. (Image- Youtube)
लोक कथाएं, इतिहास, पौराणिक कथाएं और महान हस्तियों की जीवनियां इत्यादि के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली अमर चित्र कथा (Amar Chitra Katha) अब फ्यूचर ग्रुप की हो गई है. डिबेंचर्स को इक्विटी में बदलने के बाद अमर चित्र कथा में अब फ्यूचर ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 68.72 फीसदी हो गई है. रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक फ्यूचर कंज्यूमर की अमर चित्र कथा में मेजॉरिटी हिस्सेदारी हो गई है और अब अमर चित्र कथा फ्यूचर ग्रुप की सब्सिडियरी बन गई है.
HDFC Bank Results: दिसंबर तिमाही में बैंक का बढ़ा मुनाफा, लेकिन सालाना आधार पर बैड लोन भी उछला
3.20 लाख शेयर प्रीमियम भाव पर हुए एलॉट
कंपल्सिरिली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (CCDs) का इक्विटी में कंवर्जन तीन साल की अवधि बीतने के बाद हुई है जिसके तहत इन डिबेंचर्स को इक्विटी शेयरों में फुल कंवर्जन का प्रावधान किया गया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक अमर चित्र कथा के 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू वाले 3,20,159 इक्विटी शेयरों को फ्यूचर ग्रुप को 376 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम भाव पर 17 जनवरी 2022 को अलॉट किया गया है. इसके अलावा कंपनी को तीन साल पहले अलॉट किए गए 4977 सीसीडीज को इक्विटी में कंवर्जन किया गया.
1967 से कर रही लोगों का मनोरंजन
इण्डियन बुक हाउस द्वारा प्रकाशित अमर चित्र कथा पिछले तीन दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रही है. इसकी शुरुआत 1967 में अनंत पई ने की थी. अमर चित्र कथा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी 20 से अधिक भाषाओं में करीब 400 कॉमिक्स हैं जिसकी अब तक 10 करोड़ से अधिक कॉपियां बिकी हैं. हर साल इसकी 15 लाख कापियों की बिक्री होती हैं और इस प्रकार बच्चों के पब्लिशिंग सेग्मेंट में सिरमौर बनी हुई है.