scorecardresearch

ई-कॉमर्स कंपनियों की 'महासेल': टीवी पर 65% डिस्काउंट; 60% तक सस्ता मिलेंगे एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सालाना सेल शुरू हो रही है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सालाना सेल शुरू हो रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
amazon and flipkart e commerce sale big offers on TV AC fridge washing machine and home appliances

ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर सालाना सेल शुरू हो रही है.

अगर आप इस साल त्योहारी सीजन में दिवाली आने से पहले टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशान आदि होम अप्लायंसेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो आने वाले दिनों में आपके पास अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सालाना सेल शुरू हो रही है. यहां आपको टीवी, फ्रिज आदि अप्लायंसेज पर बेहतरीन ऑफर मिलेंगे. अमेजन की सबसे बड़ी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल को 17 अक्टूबर से शुरू करने जा रहा है. इससे एक दिन पहले फ्लिपकार्ट की सालाना ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल 16 से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी.

टीवी

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में टीवी पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. यहां सोनी, सैमसंग, Mi, वनप्लस, एलजी आदि पर ऑफर है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर टेलिविजन पर 65 फीसदी तक की छूट रहेगी.

एसी

Advertisment

अगर आप एसी खरीदने की सोच रहें हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रहेगी. इसमें LG, Whirlpool, Daikin, Godrej जैसे ब्रांड्स के मॉडल मिलेंगे. दूसरी तरफ, फ्लिपकार्ट की सेल में एसी पर 60 फीसदी तक की छूट रहेगी.

फ्रिज

अमेजन की सेल में फ्रिज को 666 रुपये प्रति महीना शुरुआती कीमत के साथ देकर खरीदा जा सकेगा. इनमें गोदरेज, एलजी, Haier, Samsung, Whirlpool जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल हैं. वहीं, फ्लिपकार्ट की सेल में फ्रिज पर 55 फीसदी तक की छूट रहेगी. यहां नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद रहेगा.

TCS Q2 Results: TCS का मुनाफा 4.9% बढ़कर 8,433 करोड़ रु, रेवेन्यू में 3% का इजाफा; 16,000 करोड़ के बायबैक प्लान को मंजूरी

वॉशिंग मशीन

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में वॉशिंग मशीन को 742 रुपये प्रति महीने में खरीदा जा सकेगा. इसमें सैमसंग, LG, IFB, Whirlpool, Haier आदि ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स मौजूद रहेंगे. वहीं, फ्लिपकार्ट की सालाना ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल में वॉशिंग मशीन पर 55 फीसदी तक की छूट रहेगी. यहां एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद रहेंगे.

किचन अप्लायंसेज

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट रहेगी. वहीं, फ्लिपकार्ट की सालाना ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल में भी किचन अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक सस्ते खरीदने का ऑफर मौजूद रहेगा.

Ecommerce Amazon Flipkart