/financial-express-hindi/media/post_banners/YS6gxnTeBUwN3wAuvTSG.jpg)
अगर आप त्योहारी सीजन में टीवी, फ्रिज, एसी आदि अप्लायंसेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है.
TV, AC, refrigerators Offers on e-commerce: अगर आप त्योहारी सीजन में टीवी, फ्रिज, एसी आदि अप्लायंसेज खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सीजन की सेल चल रही है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) की ‘बिग बिलियन डेज’ सेल जारी है जो 21 अक्टूबर तक चलेगी. अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी जारी है. इस सेल में आपको तमाम बड़ी कंपनियों के टीवी, फ्रिज, एसी आदि अप्लायंसेज पर ऑफर मिलेंगे जिनमें सैमसंग, सोनी, LG आदि शामिल हैं.
अमेजन की सेल में HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. डेबिट कार्ड पर यह अधिकतम 2,250 रुपये और क्रेडिट कार्ड पर 4,750 रुपये रहेगा. क्रेडिट कार्ड पर बोनस कैशबैक ऑफर भी है जो अधिकतम 7,250 रुपये होगा. वहीं, फ्लिपकार्ट की सेल में सेल में खरीदारी करते समय SBI कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
Amazon की सेल में ऑफर्स
अमेजन की सेल में टीवी, फ्रिज आदि अप्लायंसेज पर 75 फीसदी तक की छूट मिल रही है. सेल में सैमसंग के डबल डोर फ्रिज की कीमत 19,590 रुपये से शुरू है. इस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. सेल में Mi के एंड्रॉयड टीवी पर 20 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. LG की फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत 23,490 रुपये से शुरू है.
LG, सैमसंग, सोनी के स्मार्ट टीवी पर 40 फीसदी तक छूट मौजूद है. Whirlpool के डबल डोर फ्रिज की कीमत 18,490 रुपये से शुरू है. नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है. कुछ चुनिंदा अप्लायंसेज पर अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा.
सेल में टॉप ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन 291 रुपये प्रति महीने में खरीदी जा सकती है. फ्रिज की कीमत 5,990 रुपये से शुरू है. एसी की कीमत 15,990 रुपये से शुरू है. वहीं, वॉटर प्यूरिफायर पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है. मिक्सर ग्राइंडर की कीमत 999 रुपये से शुरू है.
Flipkart बिग बिलियन डेज सेल में ऑफर्स
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में टीवी, फ्रिज आदि लार्ज अप्लायंसेज पर 80 फीसदी तक छूट मिलेगी. सेल में रियलमी के स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी की कीमत 11,999 रुपये से शुरू है. वॉटर प्यूरिफायर पर न्यूनतम 3,000 रुपये की छूट है. इसमें Kent, Pureit आदि ब्रांड्स शामिल हैं. कन्वर्टिबल फ्रिज की कीमत 18,490 रुपये से शुरू है. फैन, गीजर पर 60 फीसदी तक छूट रहेगी जिसमें Havells, Oreint आदि शामिल हैं. जूसर मिक्सर ग्राइंडर की कीमत 1,899 रुपये से शुरू है, इसमें फिलिप्स शामिल है.
सेल में फुली-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की कीमत 8,990 रुपये से शुरू है. इसमें LG, IFB, Samsung आदि ब्रांड्स शामिल हैं. इन्वर्टर एसी की कीमत 20,990 रुपये से शुरू है. सैमसंग के टीवी की कीमत 12,499 रुपये से शुरू है. Mi के स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी की कीमत 13,499 रुपये से शुरू है. सोनी के स्मार्ट टीवी की कीमत 21,999 रुपये से शुरू है.
वनप्लस के स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है. LG के स्मार्ट टीवी 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं. एसी की कीमत 16,499 रुपये से शुरू है. इसमें MarQ, Bluestar आदि ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स शामिल हैं.