scorecardresearch

दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दिया साल 2020 का सबसे बड़ा दान, जुकरबर्ग रहे चौथे स्थान पर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने पिछले साल 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा एकल दान दिया.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने पिछले साल 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा एकल दान दिया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Amazon Bezos tops list of richest charitable gifts in 2020 and facebook founder Mark Zuckerberg and his wife Priscilla Chan on fourth

बेजोस ने वर्ष 2020 में साल का सबसे बड़ा दान किया. (Image- AP)

दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने पिछले साल 2020 में दुनिया का सबसे बड़ा एकल दान दिया. द क्रॉनिकल ऑफ फिलानथ्रॉपी की सबसे बड़े डोनेशंस की सालाना सूची के मुताबिक बेजोस ने वर्ष 2020 में 73.1 हजार करोड़ रुपये (1 हजार करोड़ डॉलर) का दान किया किया था. बेजोस ने यह दान जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया था. अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 13.74 लाख करोड़ रुपये (18.8 हजार करोड़ डॉलर) की है. बेजोस ने इस कांट्रिब्यूशन के जरिए बेजोस अर्थ फंड को लांच किया है. यह फंड गैर-लाभकारी है और इसका इस्तेमाल जलवायु संकट से निपटने के लिए किया जाएगा. क्रॉनिकल के मुताबिक, इस फंड ने अब तक 16 समूहों को 57.8 हजार करोड़ रुपये (79 करोड़ डॉलर) दिए हैं.

बेजोस को छोड़ 2020 में कम हुई दानराशि

बेजोस के अलावा अन्य टॉप 10 दानकर्ताओं की बात करें तो पिछले साल 2020 में दुनिया भर के दानकर्ताओं ने सिर्फ 19 हजार करोड़ रुपये (260 करोड़ डॉलर) का दान किया. स्टॉक मार्केट में उछाल के कारण संपत्ति में बढ़ोतरी के बावजूद इन 10 लोगों ने पिछले साल वर्ष 2011 के बाद से सबसे कम दान किया. अमेरिकन्स फॉर टैक्स फेयरनेस और इंस्टीट्यूट फॉर पॉलिसी स्टडीज के मुताबिक पिछले साल 18 मार्च 2020 से लेकर 7 दिसंबर 2020 तक बेजोस की संपत्ति 63 फीसदी का इजाफा आया और उनकी संपत्ति 8.3 लाख करोड़ रुपये (11.3 हजार करोड़ डॉलर) से बढ़कर 13.5 लाख करोड़ रुपये (18.4 हजार करोड़ डॉलर) हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स डिडक्शन की लिमिट में बढ़ोतरी चाहते हैं भारतीय

बेजोस के बाद नाइट ने दिया सर्वाधिक दान

बेजोस के बाद सबसे अधिक डोनेशन फिल नाइट और उनकी पत्नी पेनी ने किया. दोनों पति-पत्नी ने 2020 का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा दान दिया.दोनों की आय में पिछले साल मार्च से दिसंबर तक 77 फीसदी का इजाफा हुआ. नाइट और उनकी पत्नी ने नाइट फाउंडेशन को 6.6 हजार करोड़ रुपये (90 करोड़ डॉलर) और यूनिवर्सिटी ऑफ ओरेगोन को 2.2 हजार करोड़ रुपये (30 करोड़ डॉलर) का दान किया.

कंस्ट्रक्शन कंपनी एचबीई कॉरपोरेशन के फाउंडर फ्रेड क्यूमर और उनकी पत्नी ने मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में चल रहे कार्यक्रमों की सहायता को एक फाउंडेशन की स्थापना के लिए 2.2 हजार करोड़ रुपये (30 करोड़ डॉलर दिए.

जुकरबर्ग चौथे और ब्लैंक पांचवे स्थान पर

क्रॉनिकल के मुताबिक फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने वर्ष 2020 का चौथा सबसे बड़ा दान किया. दोनों पति-पत्नी ने पिछले साल 1.8 हजार करोड़ रुपये (25 करोड़ डॉलर) का दान किया. यह दान सेंटर फॉर टेक एंड सिविक लाइफ को दिया गया जिसने 2020 के अमेरिकी चुनावों में वोटिंग सिक्योरिटी इशूज पर काम किए थे.

वर्ष 2020 में पांचवा सबसे बड़ा दान होम डिपोट के को-फाउंडर आर्थर ब्लैंक ने दिया. ब्लैंक ने पिछले साल अपने फाउंडेशन के जरिए 1.5 हजार करोड़ रुपये (20 करोड़ डॉलर) का दान अटलांटा के चिल्ड्रेन्स हेल्थकेयर को नया अस्पताल बनाने के लिए दिया.

Amazon Jeff Bezos Facebook