/financial-express-hindi/media/post_banners/oV6WDgwb8fKxTldwrtNS.jpg)
अमेजन इंडिया इंक और भारत में उसके सबसे बड़े विक्रेताओं में से एक क्लाउडटेल (Cloudtail) ने अपना संबंध खत्म करने का एलान किया है.
अमेजन (Amazon.com Inc) और भारत में उसके सबसे बड़े विक्रेताओं में से एक क्लाउडटेल (Cloudtail) ने अपना संबंध खत्म करने का एलान किया है. अमेजन पर सालों से क्लाउडटेल को ज्यादा प्राथमिकता देने के आरोप लग रहे थे. अमेजन और भारत की Catamaran, जो Cloudtail को नियंत्रण करती है, उनके बीच कॉन्टैक्ट का रिन्यूअल 19 मई 2022 को होना था. लेकिन दोनों कंपनियों ने मिलकर इसे तय तारीख से आग नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.
फरवरी में रॉयटर्स की एक पड़ताल में सामने आया था कि अमेजन के दस्तावेजों के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी ने कुछ सालों तक कई विक्रेताओं को ज्यादा प्राथमिकता दी है, जिनमें क्लाउडटेल भी शामिल है. इसके मुताबिक, ऐसा उसने भारत के विदेशी निवेश को लेकर नियमों से बचने के लिए किया है.
अमेजन ने दी सफाई
अमेजन ने बयान जारी करके कहा कि उसने किसी विक्रेता को प्राथमिकता नहीं दी है और वह कानून का पालन करती है. अमेजन और Catamaran की ओर से जारी बयान में यह नहीं क्या गया है कि उन्होंने अपने ज्वॉइंट वेंचर को खत्म करने का फैसला क्यों किया है.
(Input: Reuters)