/financial-express-hindi/media/post_banners/BfwsNlery3ihoYkQJulv.jpg)
ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच लंबे समय से जारी विवाद अब सुलझ सकता है.
Amazon-Future Deal: ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच लंबे समय से जारी विवाद अब सुलझ सकता है. दरअसल, मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने आपसी सहमति से मामले को निपटाने के लिए अमेज़न और फ्यूचर ग्रुप को 12 दिनों का समय दिया है. मुख्य न्यायाधीश ने कहा, “हम इस मामले को 10 दिनों के लिए टाल रहे हैं. बेहतर होगा कि इसे आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए. अगर इसे लेकर कोई समाधान नहीं निकाला जा सका, तो हम कदम उठाएंगे.” दोनों ही पार्टियों - अमेज़न और फ्यूचर ग्रुप ने इस विवाद को बातचीत के ज़रिए सुलझाने को लेकर सहमति जताई है.
अदालत के बाहर बातचीत का सुझाव देते हुए, अमेज़ॅन के वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने कहा, “हमें इसे लेकर बातचीत करने की जरूरत है. आइए आमने-सामने आकर इस मामले को सुलझाने के लिए चर्चा करते हैं.” सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 15 मार्च को इस मामले पर फिर से सुनवाई होगी.
इस लड़ाई में कोई नहीं जीत रहा है : फ्यूचर ग्रुप के वकील हरीश साल्वे
फ्यूचर ग्रुप के वकील हरीश साल्वे ने बातचीत के लिए सहमति जताते हुए कहा, "इस लड़ाई में कोई नहीं जीत रहा है." न्यायाधीशों ने कहा कि दोनों पक्षों इसे सुलझाने में 10 दिन लग सकते हैं. हरीश साल्वे ने कहा, “इसमें तीन बड़ी कंपनियां शामिल हैं और उन्हें किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि जब तक बातचीत चल रही है, तब तक HC / NCLAT की सुनवाई जारी रहनी चाहिए.
इस बीच, अमेज़ॅन ने रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि अमेज़ॅन फ्यूचर के खिलाफ आपराधिक अदालती कार्यवाही शुरू करने की योजना बना रहा है. रॉयटर्स ने कहा था कि कानूनी रोक के बावजूद एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को एसेट्स के ट्रांसफर की अनुमति देने के लिए अमेज़न एक क्रिमिनल केस फाइल करेगा.
(Article: Indu Bhan,Tanya Krishna)