scorecardresearch

Amazon India अपने सेलर्स को देगी फ्री COVID-19 हेल्थ इंश्योरेंस, 50000 रु तक का खर्च होगा कवर

इस स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम का पूरी तरह से वहन अमेजन द्वारा किया जाएगा.

इस स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम का पूरी तरह से वहन अमेजन द्वारा किया जाएगा.

author-image
FE Online
New Update
Amazon India अपने सेलर्स को देगी फ्री COVID-19 हेल्थ इंश्योरेंस, 50000 रु तक का खर्च होगा कवर

Image: PTI

Amazon India provides free COVID-19 health insurance for its sellers, cover the expenses of up to 50000 rupee यह बीमा एक्‍टिवेशन के बाद एक वर्ष तक मान्य रहेगा. (Image: PTI)

अमेजन इंडिया (Amazon India) ने भारत में अपने विक्रेताओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त कोविड-19 (COVID19) स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने की घोषणा की है. यह बीमा कोविड-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती होने और उपचार के साथ-साथ एम्बुलेंस सहायता व ICU शुल्क संबंधी 50,000 रुपये तक के खर्च को कवर करने में मदद करेगा. यह बीमा एक्‍टिवेशन के बाद एक वर्ष तक मान्य रहेगा. इस स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम का पूरी तरह से वहन अमेजन द्वारा किया जाएगा.

Advertisment

अमेजन ने पॉलिसी वितरण और दावों एवं प्रतिपूर्ति का प्रबंधन करने के लिए एको जनरल इंश्योरेंस (एको) के साथ भागीदारी की है. इससे जनवरी 2019 से लेकर 26 मई 2020 के बीच अमेजन डॉट इन पर एक्टिव प्रोडक्ट लिस्टिंग करने वाले अमेजन के लाखों विक्रेताओं को फायदा होगा.

विक्रेताओं की सेहत व सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण

गोपाल पिल्लई, वीपी सेलर सर्विसेज, अमेजन इंडिया ने बताया कि हम एक अभूतपूर्व स्थिति का सामना कर रहे हैं जिसने दुनियाभर के लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. इस कठिन समय में हमारे विक्रेताओं की सेहत और सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हम उनका सहयोग करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. हमारे विक्रेताओं के लिए अच्छा स्वास्थ्य अपने व्यवसाय को चलाने का आधार है.

इसलिए हम कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने और उपचार कराने के मामले में चिकित्सा खर्च को कवर करने के लिए समूह स्वास्थ्य बीमा लाभ प्रदान कर रहे हैं. हालांकि हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे विक्रेताओं में से किसी को भी इसका इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है, फिर भी हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके पास सुरक्षा का अहसास रहे और उनकी चिंता कम हो, वे अपने व्यवसाय को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

LIC ने लांच की गारंटीड 9250 रु मंथली पेंशन वाली स्कीम; पात्रता, डॉक्युमेंट्स और ब्याज दर की पूरी डिटेल

पॉलिसी के लिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

बीमा पॉलिसी के लिए विक्रेता रजिस्ट्रेशन करा सकें, इसके लिए अमेजन 7 दिनों के लिए एक एनरोलमेंट विंडो खोलेगी. इसमें विक्रेता व्यक्तिगत जानकारियों और केवाईसी दस्तावेज देकर अपना नामांकन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए किसी मेडिकल परीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी. प्रत्येक विक्रेता के अकाउंट के लिए, बीमा पॉलिसी के अंतर्गत केवल एक व्यक्ति कवर किया जाएगा.

एक बार अपेक्षित विवरण प्रोसेस हो जाने के बाद, विक्रेताओं को एको द्वारा एक विशिष्ट स्वास्थ्य पहचान (UHID) नंबर जारी किया जाएगा. इसका इस्तेमाल वे अपने दावे और प्रतिपूर्ति दर्ज करने के लिए कर सकते हैं. कोविड-19 संबंधित अस्पताल में भर्ती और उपचार के खर्च का दावा करने के लिए, रजिस्टर्ड विक्रेताओं को एको को सूचित करना होगा. बीमा पॉलिसी के शुरू होने पर 15 दिनों की मानक प्रतीक्षा अवधि लागू होगी.

Amazon