/financial-express-hindi/media/post_banners/94jjlFzbxkcVhDYB5bG1.jpg)
Image: Reuters
नील्सन द्वारा किए गए एक सर्वे से सामने आया है कि अमेजन सेलर्स (Amazon Sellers) इस फेस्टिव सीजन में कर्मचारियों की नई भर्ती करने के लिए हायरिंग, कर्मचारी प्रशिक्षण और इंफ्रा सपोर्ट व नए प्रॉडक्ट लॉन्च में निवेश करने की तैयारी कर रहे हैं. 12-22 सितम्बर 2020 के दौरान भारत के 17 शहरों में 2000 से अधिक अमेजन सेलर्स के बीच यह सर्वे किया गया. इन शहरों में दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ, लुधियाना, इंदौर, नागपुर, कोयम्बटूर, कोच्चि, पटना, जयपुर और राजकोट शामिल हैं. सर्वे में शामिल 98% सेलर्स फेस्टिव सीजन के दौरान ई-कॉमर्स का लाभ उठाने की उम्मीद कर रहे हैं.
सर्वे के नतीजे..
- 89% सेलर्स ने नए ग्राहकों तक पहुंचने की बात कही.
- 85% ने बिक्री में वृद्धि का उल्लेख किया.
- 74% ने लॉकडाउन के बाद बिजनेस की रिकवरी होने की उम्मीद जताई.
- 78% ने प्रॉडक्ट्स की बिजिबिलिटी में वृद्धि का उल्लेख किया.
कुल में से 29% सेलर्स बना रहे निवेश योजना
सर्वे में शामिल 29% सेलर्स सफल फेस्टिव सीजन के लिए अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रहे हैं. इनमें से 62% सेलर्स मांग में होने वाली वृद्धि को पूरा करने के लिए सीजनल हायरिंग, यानी मौसमी जरूरत के अनुसार कर्मचारियों की भर्ती करने में, निवेश करने की योजना बना रहे हैं; गैर-मेट्रो शहरों में प्रतिशत अधिक है जहां 76% सेलर्स ने कहा कि वे सीजनल हायरिंग में निवेश करेंगे. 62% सेलर्स कर्मचारी प्रशिक्षण में निवेश करने की योजना बना रहे हैं. 59% सेलर्स की योजना इन्वेंट्री और वेयरहाउसिंग को बढ़ाने के लिए निवेश करने की है. 77% की योजना मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में निवेश करने की है.
अमेजन सेलर सर्विसेज को मिला नया पूंजी निवेश
दूसरी ओर अमेजन ने अपनी एक इंडिया यूनिट अमेजन सेलर सर्विसेज (Amazon Seller Services) में 1125 करोड़ रुपये की ताजा पूंजी डाली है. इससे अमेजन को आगामी फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट (Flipkart) और जियोमार्ट (JioMart) से प्रतिस्पर्धा करने में और मजबूती मिलेगी. बिजनेस इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म Tofler द्वारा सोर्स्ड एक रेगुलेटरी डॉक्युमेंट से सामने आया है कि अमेजन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर और अमेजन डॉट कॉम इंक लिमिटेड, मॉरीशस ने अमेजन सेलर सर्विसेज में 1125 करोड़ रुपये डाले हैं. बदले में दोनों कंपनियों को शेयर दिए गए हैं. इस साल जून में अमेजन ने अमेजन सेलर सर्विसेज में 2310 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी.