scorecardresearch

Amazon Prime Day Sale: अमेजन 26 और 27 जुलाई को लेकर आ रही है सेल, स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर होगा बंपर डिस्काउंट

अमेजन भारत में खरीदारों के लिए अपनी सालाना प्राइम डे सेल लेकर आ रही है.

अमेजन भारत में खरीदारों के लिए अपनी सालाना प्राइम डे सेल लेकर आ रही है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
It had subsequently filed a writ petition in the Karnataka High Court seeking a stay on the investigation.

It had subsequently filed a writ petition in the Karnataka High Court seeking a stay on the investigation.

अमेजन भारत में खरीदारों के लिए अपनी सालाना प्राइम डे सेल लेकर आ रही है. इसमें ग्राहक कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं. दो दिन की सेल 26 जुलाई और 27 जुलाई को होगी. ई-कॉमर्स कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बड़े ब्रांड्स और MSME से नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी. ऑफर्स अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाएंगे जिसमें स्मार्टफोन्स, अप्लायंसेज, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेजन डिवाइसेज आदि शामिल हैं.

ऑफर्स की डिटेल्स

अमेजन ने कहा कि वह छोटे और मध्य कारोबारों से प्रोडक्ट्स को पेश करेगी, जिससे उन्हें कोरोना की दूसरी लहर की वजह से आई आर्थिक मुश्किलों से बाहर आने में मदद मिले. प्राइम डे पर स्वदेशी विक्रेताओं, मैन्युफैक्चरर्स, स्टार्ट अप्स और ब्रांड्स, महिला उद्यमियों, बुनकरों आदि से प्रोडक्ट्स को पेश किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी प्राइम मेंबर्स को अलग-अलग कैटेगरी में नई डील को डिस्कवर करने का मौका भी देगी. इसमें कई प्रोग्राम जैसे लॉन्चपैड, सहेली, कारीगर के तहत प्रोडक्ट्स पर ऑफर दिए जाएंगे.

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्राइम डे से पहले के दिनों से लाखों SMBs ग्राहकों के लिए 8 जुलाई शाम 5 बजे से 24 जुलाई 23:59 बजे तक पेश करेंगे. सदस्य SMBs द्वारा पेश किए गए लाखों प्रोडक्ट्स में से खरीदारी कर सकेंगे. इसमें प्राइम डे पर खरीदारी करके 150 रुपये तक 10 फीसदी कैशबैक का फायदा ले सकेंगे.

अब Zomato से भी मंगा सकेंगे घर बैठे ग्रॉसरी, कंपनी ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी बिजनेस में करेगी री-एंट्री

इसके अलावा सेल के दौरान सैमसंग, शाओमी, Intel, boAt, बजाज, विप्रो, Adidas, Eureka Forbes, मैक्स, FCUK, Woodland, Mamaearth, MyGlamm, Hasbro, Nescafe, The Moms Co, LG और Whirlpool जैसे ब्रांड्स के 300 नए प्रोडक्ट्स पर ऑफर मिलेंगे. कंपनी के मुताबिक, प्राइम मेंबर्स को HDFC बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, ईएमआई ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Echo, Fire TV और Kindles डिवाइसेज पर बेस्ट डील मिलेंगी. अमेजन ने कहा कि लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर्स, स्मार्ट डिस्प्ले और फायर टीवी प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक की छूट रहेगी.

Amazon