scorecardresearch

Amazon Summer Offer: गर्मियों के लिए एसी-फ्रिज की खरीदारी शुरू, अमेजन के समर फेस्टिवल में पाएं 10% तक की छूट

अमेजन ने ‘समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट’ का एलान किया है. यह ऑफर सिर्फ तीन दिनों के लिए ही उपलब्ध है.

अमेजन ने ‘समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट’ का एलान किया है. यह ऑफर सिर्फ तीन दिनों के लिए ही उपलब्ध है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Asked about allegations that only a few large sellers  especially those where Amazon has invested  are doing well, Agarwal said the facts speak of a very different reality.

Asked about allegations that only a few large sellers  especially those where Amazon has invested  are doing well, Agarwal said the facts speak of a very different reality.

गर्मियां बस आने ही वाली हैं. ऐसे में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने ‘समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट’ का एलान किया है. यह ऑफर सिर्फ तीन दिनों के लिए ही उपलब्ध है. 26-28 फरवरी तक आयोजित इस फेस्ट में समर एप्लाएंसेस जैसे इन्‍वर्टर एसी, कन्‍वर्टिबल रेफ्रिजरेटर्स, कूलर्स और अन्‍य सामानों पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है.

Amazon.in पर समर एप्‍लाएंसेस फेस्‍ट के दौरान वोल्‍टास, एलजी, डैकिन, व्‍हर्लपूल, सैमसंग, सिम्‍फनी, गोदरेज और अन्‍य जैसे बेस्‍ट एप्‍लाएंसेस ब्रांड्स पर बड़ी बचत की जा सकती है. इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड एवं ईएमआई पर 7500 रुपये की न्यूनतम खरीदारी पर 10 फीसदी (1500 रुपये तक की) की अतिरिक्‍त बचत भी हासिल कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में 8 और असम में तीन चरण में होंगे चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल

एयर कंडीशनर्स पर टॉप ऑफर्स

  • वोल्‍टास, डैकिन, एलजी, व्‍हर्लपूल, सैन्‍यो और अन्‍य टॉप ब्रांड्स के एयर कंडीशनर्स पर 40 फीसदी तक की छूट
  • 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्प्लिट इन्‍वर्टर एसी
  • विंडो एसी 17,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर
  • अमेजन बेसिक्‍स के स्प्लिट एसी 22,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर
  • एलजी, वोल्‍टास, पैनासोनिक और टीसीएल जैसे टॉप ब्रांड्स के एडजस्‍टेबल एसबी और स्‍मार्ट एसी पर नई टेक्‍नोलॉजी वाले 50 से अधिक मॉडल्‍स
  • टॉप ब्रांड्स जैसे वोल्‍टास, एलजी, पैनासोनिक, आईएफबी और उभरते ब्रांड्स जैसे माइडिया, हाइसेंस और लिवप्‍योर की ओर से सीजन के लिए 80 से अधिक नए लॉन्च
  • नया लॉन्‍च- वोल्‍टास एसी की ओर से 4 नए मॉडल्‍स के साथ 1.4 टन लाइन अप को एक्‍सक्‍लूसिवली पेश किया जाएगा. 2-स्‍टेप एडजस्‍टेबल फंक्‍शन के साथ 2 नए इन्‍वर्टर स्पिलिट एसी मॉडल्‍स, जो अधिकतम कूलिंग, कम बिजली खपत और अधिक बचत प्रदान करने में मदद करेंगे.

रेफ्रिजरेटर्स पर टॉप ऑफर्स

  • एलजी, सैमसंग, व्‍हर्लपूल, हायर, गोदरेज जैसे टॉप ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर्स पर 35 फीसदी तक की छूट
  • एनर्जी एफिशिएंट रेफ्रि‍जरेटर्स 13,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर
  • कन्‍वर्टिबल रेफ्रिजरेटर्स 21,290 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्‍ध
  • एक्सचेंज पर साइड बाई साइड रेफ्रि‍जरेटर्स पर 12,000 रुपये तक की छूट
  • टॉप ब्रांड्स के रेफ्रिजरेटर्स 657 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्‍ट ईएमआई पर उपलब्‍ध
  • रेफ्रिजरेटर्स में 60 से अधिक नए लॉन्‍चेज पर न्‍यूनतम 10 प्रतिशत की छूट, व्‍हर्लपूल, सैमसंग, एलजी, गोदरेज और हायर जैसे टॉप ब्रांड्स सीजन के लिए 10,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर 60 से अधिक नए मॉडल्‍स को पेश करेंगे.

कूलर्स और पंखों पर टॉप ऑफर्स

  • सिम्‍फनी, क्रॉम्पटन, बजाज, हैवल्‍स जैसे टॉप ब्रांड्स के कूलर्स की विस्‍तृत श्रृंखला पर 50 फीसदी तक की छूट
  • ल्‍यूमिनस द्वारा लॉन्‍च एक्‍सक्‍लूसिव डिजाइनर सीलिंग फैन.
Amazon