/financial-express-hindi/media/post_banners/KpZ8nNE6p3oEb2waBnfO.jpg)
RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी मुंबई में कंपनी की 46वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए. (PTI Photo)
Mukesh Ambani sets succession plan in motion, appoints Isha, Akash and Anant on Reliance board: रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपनी उत्तराधिकार योजना को एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. उनके तीनों बच्चे - ईशा, आकाश और अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के बोर्ड का सदस्य बना दिया गया है. तीनों ही कंपनी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (non-executive director) बनाए गए हैं. मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की सालाना आम बैठक में खुद इसका एलान किया. इसके साथ ही कंपनी ने यह एलान भी किया है कि मुकेश अंबानी अगले 5 साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी (CMD) बने रहेंगे.
नीता अंबानी का इस्तीफा मंजूर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजमेंट में एक और अहम बदलाव यह हुआ है कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है, जिसे निदेशक मंडल ने स्वीकार भी कर लिया है. कंपनी ने बताया है कि नीता अंबानी अब अपना पूरा समय और ध्यान रिलायंस फाउंडेशन के कामकाज को आगे बढ़ाने में लगाएंगी. हालांकि नीता अंबानी RIL के बोर्ड से अपना इस्तीफा मंजूर होने के बाद भी वे रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने की वजह से RIL की सभी बोर्ड बैठकों में स्थायी आमंत्रित (permanent invitee) के तौर पर शामिल होती रहेंगी.
AGM से पहले हुई बोर्ड की बैठक में फैसलों को मंजूरी
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक सालाना आम बैठक (AGM) से पहले हुई. इस बैठक में ईशा, आकाश और अनंत को गैर-कार्यकरी निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी.
पिछले साल सामने आई थी उत्तराधिकार योजना
66 साल के मुकेश अंबानी की उत्तराधिकार योजना पिछले साल ही सामने आ गई थी, जब उन्होंने ने अपने बड़े बेटे 31 साल के आकाश अंबानी को देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) का चेयरमैन बनाने का रास्ता साफ कर दिया था. हालांकि जियो प्लेटफार्म्स (Jio Platforms) के चेयरमैन अब भी मुकेश अंबानी बने हुए हैं. रिलायंस जियो इन्फोकॉम इसी होल्डिंग कंपनी की इकाई है. मुकेश अंबानी की बेटी और आकाश की जुड़वां बहन ईशा को रिलायंस के रिटेल बिजनेस और छोटे बेटे अनंत को न्यू एनर्जी बिजनेस की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.