scorecardresearch

Stock Tips: Rupa, Ami Organics, HBL Power जैसे शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में 10% से 18% दे सकते हैं रिटर्न

टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. कुछ शेयर अपने लंबे कंसोलिडेशन फेज से निकलकर बाहर आए हैं. ये शॉर्ट टर्म में अच्छी रैली दिखा सकते हैं.

टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. कुछ शेयर अपने लंबे कंसोलिडेशन फेज से निकलकर बाहर आए हैं. ये शॉर्ट टर्म में अच्छी रैली दिखा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Tips: Rupa, Ami Organics, HBL Power जैसे शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, 1 महीने में 10% से 18% दे सकते हैं रिटर्न

शेयर बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, जो आगे भी कुछ दिन जारी रह सकती है. (File)

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव नहीं थम रहा है. बाजार की शुरूआत इस हफ्ते कमजोरी के साथ हुई है. रेट हाइक साइकिल, जियो पॉलिटिकल टेंशन, कमोडिटी व अन्य प्रोडक्ट की बढ़ रही कीमतों के चलते बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में एक्सपर्ट शॉर्ट टर्म में स्टॉक स्पेसिफिक रहने की बात कह रहे हैं. इस बीच टेक्निकल चार्ट पर कुछ शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. कुछ शेयर अपने लंबे कंसोलिडेशन फेज से निकलकर बाहर आए हैं. ये शॉर्ट टर्म में अच्छी रैली दिखा सकते हैं. अगर आप शॉर्ट टर्म में ऐसे कुछ शेयरों की तलाश में हैं जो बेहतर रिटर्न दे सकें तो इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें Ami Organics, HBL Power Systems, Rupa & Company और BSE Limited शामिल हैं.

Ami Organics

CMP: 1129 रु
Buy Range: 1120-1100 रु
Stop loss: 1050 रु
Upside: 7%-10%

डेली चार्ट पर शेयर मजबूत दिख रहा है और सीमिट्रिकल ट्राएंगुलर फॉर्मेशन का ब्रेकआउट किया है. यह बॉइंग मोमेंटम 20 day SMA (1050) के पास से देखने को मिल रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में हैं. शेयर में अगले कुछ दिनों में 1200-1230 रुपये का लेवल दिख सकता है.

HBL Power Systems

CMP: 87 रु
Buy Range: 85-80 रु
Stop loss: 75 रु
Upside: 12%–18%

Advertisment

वीकली चार्ट पर शेयर ने लॉन्ग टर्म कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट किया है. यहां से शेयर में अच्छी बॉइंग देखने को मिल रही है. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 day SMA के पार है, जो बुलिश ट्रेंड का संकेत है. ब्रेकआउट जोन के पास वॉल्यूम का बढ़ना पाटिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में अगले कुछ दिनों में 95-100 रुपये का भाव दिख सकता है.

Rupa & Company

CMP: 530 रु
Buy Range: 520-510 रु
Stop loss: 500 रु
Upside: 10%–15%

वीकली चार्ट पर शेयर ने अपने प्रीवियस सपोर्ट लेवल 480 से बाउंसबैक किया है. यह संकेत है कि लोअर लेवल से खरीदारी आ रही है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर ने अपने 20, 50, 100 और 200 day SMA को रीकैप्चर किया है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में अगले कुछ दिनों में 580-620 रुपये का भाव दिख सकता है.

BSE Limited

CMP: 903 रु
Buy Range: 890-880 रु
Stop loss: 850 रु
Upside: 14%–21%

डेली चार्ट पर शेयर ने क्लोजिंग बेसिस पर डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को उलट दिया है. शेयर में 100 day SMA (800) से बॉइंग मोमेंटम देखने को मिल रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर्स RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में अगले कुछ दिनों में 580-620 रुपये का भाव दिख सकता है. शेयर में अगले कुछ दिनों में 1140-1200 रुपये का भाव दिख सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Stock Market Equity Stock Market Investment Investment Goals