scorecardresearch

Alexa डिवाइस पर सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज, लेकिन अभी करना होगा इंतजार

Amazon ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और अमिताभ बच्चन ने एक यूनिक सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की है.

Amazon ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और अमिताभ बच्चन ने एक यूनिक सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की है.

author-image
FE Online
New Update
Amitabh Bachchan to lend voice on Alexa devices

भारत में लोग एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुन सकेंगे. इसके लिए उन्हें उनकी आवाज वाला एलेक्सा डिवाइस वर्जन खरीदना होगा.

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अमेजन के साथ उसके एलेक्सा (Alexa) डिवाइसेस के लिए आवाज देने का करार किया है. एलेक्सा, अमेजन (Amazon) की आर्टिफिशियल प्रौद्योगिकी आधारित मौखिक आदेश लेकर काम करने वाली सेवा है. अमेजन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और बच्चन ने एक यूनिक सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव उपलब्ध कराने के लिए साझेदारी की है.

कंपनी ने कहा, ‘‘भारत में लोग एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुन सकेंगे. इसके लिए उन्हें उनकी आवाज वाला एलेक्सा डिवाइस वर्जन खरीदना होगा. एलेक्सा पर यह फीचर अगले साल तक उपलब्ध होगा.’’

Advertisment

अमेजन एलेक्सा की टीम बच्चन के साथ मिलकर करीब से काम करेगी और उनकी जानी-पहचानी आवाज को एलेक्सा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप ढालेगी. उनकी आवाज में ग्राहक चुटकुले, शायरी, मौसम की जानकारी, सूक्तियां और परामर्श इत्यादि का लुत्फ ले सकेंगे.

बच्चन ने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी ने हमेशा मुझे किसी नये तरीके को अपनाने का मौका दिया है. फिर यह फिल्में हो, टीवी शो या पॉडकास्ट (रेडियो) और अब मैं अमेजन एवं एलेक्सा के साथ साझेदारी कर आवाज के इस अनुभव को तैयार करने लिए रोमांचित हूं.’’

अजमेन की डिजिटल असिस्टेंट Alexa

अजमेन की डिजिटल असिस्टेंट एलेक्सा- इको डिवाइसेस, एलेक्सा वॉयस रिमोट के साथ फायर टीवी स्टिक, फायर टीवी एडिशन, फ्री एलेक्सा ऐप और अमेजन शॉपिंग ऐप (सिर्फ एंड्रायड) पर उपलबध है. इसके अलावा कई थर्ड पार्टी डिवाइसेस जैसेकि मोबाइल फोन्स, ब्लूटूथ स्पिकर्स, हेडफोन्स, वीयरेबल्स और स्मार्ट टीवी भी एलेक्सा के साथ आते हैं.

Amitabh Bachchan