scorecardresearch

आम आदमी के लिए राहत की खबर; नहीं बढ़ेंगे दूध के दाम, अमूल ने किया साफ

अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा.

अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Amul, rs sodhi, FMCG, Lockdown, coronavirus, milk, dairy, gujarat, gujarat cooperative

amul chief RS sodhi says milk prices to not increase relief for common man अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा.

कई बड़ी डेयरी कंपनियों ने हाल ही में दूध के दामों में इजाफा किया है. लेकिन अमूल के दूध की कीमतों में किसी तरह का इजाफा नहीं होगा. कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी है. अमूल (Amul) के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने CNBC TV-18 को बताया है कि कंपनी की ग्राहकों के लिए दूध उत्पाद की कीमतों में इजाफे को लेकर अभी कोई योजना नहीं है. यह उन्होंने मंगलवार को आई रिपोर्ट के बाद कहा है. अमूल के चीफ ने कहा कि डेयरी कंपनियों ने पिछले तीन सालों में दो बार दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. इसकी वजह से डेयरी किसानों की आमदनी में 2018 के मुकाबले 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

बजट में डेयरी उद्योग के लिए कई एलान: आरएस सोढ़ी

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में किए गए एलानों पर आरएस सोढ़ी मे कहा कि बजट में डेयरी इंडस्ट्री के लिए प्रोत्साहन देने वाले कई प्रस्ताव हैं. वित्त मंत्री ने एलान किया था कि सरकार का लक्ष्य है कि देश में दूध की प्रोसेसिंग के आंकड़े को 2025 तक 53.5 मिलियन मेट्रिक टन से दोगुना करके 108 मिलियन मेट्रिक टन किया जाएगा. सोढ़ी के मुताबिक इसके लिए 40,000 से 50,000 करोड़ के निवेश की जरूरत होगी.

सरकार ने दूध समेत कई दूसरे प्रोडक्ट्स को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने को आसान बनाने के लिए भी कई खास प्रोजेक्ट्स का एलान किया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि रेलवे और नारिक एवं उड्डयन मंत्रालय कृषि उड़ान और किसान रेल पर काम करेगा. इनका लक्ष्य कृषि उत्पाद के भंडारण और ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर बनाना है. बजट 2020 में किए गए एलानों पर आरएस सोढ़ी ने कहा कि सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा दे रही है.

राकेश झुनझुनवाला की पसंदीदा कंपनी ने Q3 नतीजों से चौंकाया! क्या आपको लगाना चाहिए दांव

डेयरी उद्योग ने किया था RCEP डील का विरोध

डेयरी उद्योग संरक्षणवाद को लेकर काफी मुखर रहा है और RCEP डील का सबसे बड़ी विरोधी रहा है. डेयरी सेक्टर के आयातों को लेकर चिंताओं पर आरएस सोढ़ी ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन को बताया था कि इससे विदेशी कंपनियों का एकाधिकार हो जाएगा. इससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों और बड़ी कॉरपोरेशन को मदद मिलेगी और भारत आयात पर निर्भर रहेगा.

इससे पहले मंगलवार को CNBC TV-18 की रिपोर्ट में कहा गया था कि आरएस सोढ़ी के मुताबिक दूध के दामों में 4-5 रुपये प्रति लीटर और दूध के प्रोडक्ट्स में 8-10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा होने की उम्मीद है.

Amul