scorecardresearch

कोरोना संकट: आनंद महिंद्रा ने कारोबारियों को दिए 5 मंत्र, बढ़ाया मनोबल

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से समूची वैश्विक अर्थव्यवस्था भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से समूची वैश्विक अर्थव्यवस्था भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
anand mahindra, mahindra group chairman, aftermath of coronavirus, world war 2, coronavirus, COVID-19

Photo: Reuters

Anand mahindra says,  coronaVirus Crisis presents business with challenges but also some unprecedented opportunities Image: Reuters

चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से समूची वैश्विक अर्थव्यवस्था भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस वायरस ने चीन की इकोनॉमी को तो पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है. भारत समेत अन्य देशों में भी कारोबार प्रभावित हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती आने का अनुमान जता चुकी हैं.

निराशा के इस दौर में जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा कारोबारियों को हताश न होने की सलाह दी है. उन्होंने संकट के इस दौर में भी सकारात्मक पहलू ढूंढते हुए कारोबारी अवसर गिनाए हैं, जिससे बिजनेस को फिर से खड़ा करने में मदद मिलेगी. आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वायरस संकट ने कारोबारों के सामने चुनौतियां खड़ी कर दी हैं लेकिन कुछ बेमिसाल अवसर भी पैदा कर दिए हैं.

Advertisment

ये हैं वे पांच अवसर

1. आनंद महिन्द्रा के मुताबिक, हमने एक कीमती संसाधन हासिल कर लिया है: चिंतन के लिए वक्त के रूप में. अपनी रणनीतियों और पोर्टफोलियो की समीक्षा करने में इसका इस्तेमाल करें.

2. अपनी सभी लागत और ऊपरी खर्चों के लिए रीसेट बटन दबाएं और उनका नए सिरे से अनुमान लगाएं.

3. आपके सहयोगियों के पास भी ज्यादा समय होगा: कारोबार में सुधार के लिए उनसे आइडिया मांगें.

4. सुस्ती के इस दौर का इस्तेमाल अपने ग्राहकों के साथ ज्यादा गहरा व्यक्तिगत रिश्ता बनाने के लिए करें.

5. कोई नहीं जानता ​कि यह दौर कब तक चलेगा, लेकिन अपने कारोबार को U या V शेप रिकवरी के लिए तैयार रखें.

publive-image

COVID-19 से बड़ी मंदी की आहट! भारत, चीन जैसी अर्थव्यवस्थाएं होंगी प्रभावित, S&P ने घटाया ग्रोथ अनुमान

भारत में 149 हो चुके हैं मरीज

जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. भारत में इसके मरीजों की संख्या 149 हो चुकी है, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

Anand Mahindra