/financial-express-hindi/media/post_banners/4KsUyKJSQUYdL6GXtqST.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/td2F8Llx39xv3kOQkr69.jpg)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) गुप के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) 1 अप्रैल 2020 से नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमेन होंगे. बाजार नियामक सेबी के दिशानिर्देश के अनुसार हुआ है. कंपनी की गवर्नेंस, नॉमिनेशन एंड रिम्युनरेशन कमेटी (GNRC) की सिफारिशों पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शुक्रवार को इस फेरबदल को मंजूरी दी. आनंद महिंद्रा बतौर नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कंपनी बोर्ड के मेंटर के रोह में रहेंगे.
पवन गोयनका बने MD & CEO
महिंद्रा ग्रुप के एमडी पवन गोयनका 1 अप्रैल 2020 से कंपनी के एमडी एंड सीईओ होंगे. गोयनका 1 अप्रैल 2021 तक इस पद पर बने रहेंगे. इसके अलावा, गोयनका रिटायर होने तक सांगयांग मोटर्स बोर्ड के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे.
अनीश शाह 2021 में लेंगे गोयनका की जगह
अनीष शाह 2 अप्रैल 2021 से कंपनी के एमडी-सीईओ नियुक्त होंगे. वह दो चरणों में कंपनी के अहम रोल में आएंगे. पहले चरण में कंपनी ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रैटजी) अनीष शाह 1 अप्रैल 2020 से M&M बोर्ड में डिप्टी एमडी एवं ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) का पद संभालेंगे. दूसरे चरण में अनीष शाह 2 अप्रैल 2021 को कंपनी के एमडी एंड सीईओ नियुक्त किये जाएंगे.
राजेश जेजुरिकर बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
राजेश जेजुरिकर एमएंडएम बोर्ड में बतौर कार्यकारी निदेशक (ऑटो एंड फॉर्म सेक्टर्स) 1 अप्रैल 2020 से शामिल होंगे. उनके पास इस सेक्टर की संचालन की पूरी जिम्मेदारी होगी. ट्रांजिशन साल में वह पवन गोयनका को रिपोर्ट करेंगे. इसके बाद 2 अप्रैल 2020 से अनीष शाह को रिपोर्ट करेंगे. इसी तरह, टेक महिंद्रा लिमिटेड के एमडी एंड सीईओ सीपी गुरनानी 1 अप्रैल 2020 से महिंद्रा बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल होंगे.