scorecardresearch

Anand Rathi Wealth IPO: आनंद राठी वेल्थ का प्राइस बैंड तय, 2 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, यहां जानिए पूरी डिटेल

यह आईपीओ 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा.

यह आईपीओ 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा.

author-image
PTI
New Update
Anand Rathi Wealth IPO to open on Dec 2; sets price band at Rs 530-550 per share

आनंद राठी वेल्थ ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है.

Anand Rathi Wealth IPO: मुंबई स्थित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप आनंद राठी की इकाई आनंद राठी वेल्थ ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि आईपीओ के लिए प्रति शेयर 530-550 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 2 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 6 दिसंबर को बंद हो जाएगा. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 660 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, यानी इसमें फ्रेश शेयर जारी नहीं किए जाएंगे.

ओएफएस के तहत होगी शेयरों की बिक्री

कंपनी के प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के तहत की जाएगी. वहीं, ओएफएस के तहत आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा 92.85 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. आनंद राठी, प्रदीप गुप्ता, अमित राठी, प्रीति गुप्ता, सुप्रिया राठी, रावल फैमिली ट्रस्ट और फिरोज अज़ीज़ में से प्रत्येक के द्वारा 3.75 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. इसके अलावा जुगल मंत्री 90,000 इक्विटी शेयर बेचेंगे. इस इश्यू के तहत कर्मचारियों के लिए 2.5 लाख इक्विटी शेयरों को आरक्षित किया गया है. अपर प्राइस बैंड के तहत शुरुआती शेयर बिक्री से 660 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

Advertisment

Stock tips : आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की इस टॉप कंपनी के शेयरों में दिख रही हेल्दी ग्रोथ, जानें क्या है टारगेट प्राइस

इश्यू से जुड़ी डिटेल

  • इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए, वहीं 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है.
  • निवेशक इस आईपीओ में 27 शेयरों के लॉट में पैसा लगा सकते हैं, यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये निवेश करना होगा.

Go Fashion Listing : गो फैशन की बंपर लिस्टिंग, डेब्यू ट्रेड में ही शेयर 90 फीसदी चढ़े

कंपनी के बारे में जानें

  • आनंद राठी वेल्थ फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की बिक्री पर फोकस करता है.
  • कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2002 में AMFI रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम की शुरुआत की.
  • 31 मार्च 2019 से 31 अगस्त 2021 तक कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 22.74 फीसदी सीएजीआर से बढ़कर 302.09 अरब रुपये हो गया है. अगस्त 2021 तक, कंपनी के फ्लैगशिप प्राइवेट वेल्थ वर्टिकल ने देश भर में 6,564 एक्टिव क्लाइंट फैमिली बनाए.
  • प्राइवेट वेल्थ वर्टिकल के अलावा, कंपनी के पास दो नए जमाने की टेक्नोलॉजी वाले बिजनेस वर्टिकल हैं - डिजिटल वेल्थ और ओमनी फाइनेंशियल एडवाइजर्स.
  • इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, BNP Paribas, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड को आईपीओ पर कंपनी को सलाह देने के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है.
  • कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
  • इससे पहले सितंबर 2018 में कंपनी ने आईपीओ के जरिए 425 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया था. हालांकि, बाद में फर्म ने अपना प्रस्तावित पब्लिक इश्यू वापस ले लिया.
Ipo