scorecardresearch

बाजार का नया खिलाड़ी: ये स्टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, 4.5 गुना बढ़ा चुका है पैसे, 16 महीने पहले शुरू हुई थी ट्रेडिंग

Angel One ने अपने इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों को अबतक 340 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस आगे के लिए भी बुलिश नजर आ रहे हैं.

Angel One ने अपने इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों को अबतक 340 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस आगे के लिए भी बुलिश नजर आ रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
बाजार का नया खिलाड़ी: ये स्टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, 4.5 गुना बढ़ा चुका है पैसे, 16 महीने पहले शुरू हुई थी ट्रेडिंग

शेयर बाजार में 1 से 1.5 साल के अंदर लिस्ट होने वाले कुछ IPO निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं. (image: pixabay)

Block Buster IPO: शेयर बाजार में 1 से 1.5 साल के अंदर लिस्ट होने वाले कुछ IPO निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुए हैं. कई ऐसे IPO रहे हैं, जिन्होंने इस दौरान इश्यू प्राइस की तुलना में मल्टीपल टाइम्स रिटर्न दिए हैं. इन्हीं में एक स्टॉक ब्रोकरेज फर्म Angel One का. Angel One ने अपने इश्यू प्राइस की तुलना में निवेशकों को अबतक 340 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस आगे के लिए भी बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवल ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 1900 रुपये का टारगेट दिया है. बता दें कि यह शेयर 5 अक्टूबर 2020 को यानी करीब 16 महीने पहले ही बाजार में लिस्ट हुआ है.

बढ़ रहा है कंपनी का मार्केट शेयर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एवरेज डेली टर्न ओवरओवर (ADTO) में Angel One ने अपना मार्केट शेयर इंप्रूव किया है. कंपनी का F&O मार्केट शेयर 1QFY22 में 23.8 फीसदी हो गया है जो 1QFY20 में 3.3 फीसदी था. सितंबर 2021 में कंपनी का शेयर 20.3 फीसदी गिरा था, उसके बाद से इसमें 21 फीसदी की रिकवरी आ चुकी है. कैश सेग्मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 2QFY21 में बढ़कर 18.4 फीसदी हो गया है जो 1QFY20 में 13.7 फीसदी था. ब्रोकरेज का मानना है कि यह रिकवरी आगे भी जारी रहने वाली है.

डिजिटलाइजेशन पर फोकस

Advertisment

ब्रोकरेज के अनुसार डिजिटलाइजेशन पर फोकस का फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी ने नारायण गंगाधर को अप्रैल 2021 में CEO बनाया था, जिन्हें टेक एज कंपनियों में काम करने का लंबा अनुभव है. वह Microsoft, Google, Uber और Amazon के साथ काम कर चुके हैं. उनके इस अनुभव का फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी ने डिजिटल टेक टीम को भी मजबूत किया है.

डीमैट अकाउंट में तेजी का फायदा

कंपनी को तेजी से बढ़ रही डीमैट अकाउंट की संख्या का भी फायदा मिलेगा. भारत में नवंबर 2021 तक डीमैट अकाउंट की संख्या 7.70 करोउ़ हो गया है. जबकि FY18 में यह 3.30 करोड़ था. यानी डीमैट अकाउंट की संख्या इस दौरान डबल से ज्यादा बढ़ी है. आगे LIC और कुछ अन्य दिग्गज कंपनियों के IPO आने हैं, ऐसे में इसकी संख्या तेजी से बढ़ सकती है. इसका फायदा ब्रोकरेज कंपनियों को मिलेगा.

कितना मिल सकता है रिटर्न

ब्रोकरेज का कहना है कि Angel One का वैल्युएशन आकर्षक है. FY22-24E के दौरान कंपनी का रेवेन्यू/PAT CAGR 18%/20% रहने की उम्मीद है. स्टॉक का P/E FY24E के लिहाज से 13 के मल्टीपल पर है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 1900 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस 1345 रुपये के लिहाज से 42 फीसदी ज्यादा है.

इश्यू प्राइस से 340% रिटर्न

Angel One की शेयर बाजार में 5 अक्टूबर 2020 को लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने इश्यू प्राइस 306 रुपये तय किया था. जबकि इसकी लिस्टिंग करीब 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ 275 रुपये पर हुइर्द थी. वहीं लिस्टिंग वाले दिन यह 275.85 रुपये पर बंद हुआ. लेकिन अब शेयर 1345 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है जो इश्यू प्राइस से 340 फीसदी ज्यादा है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Investment Portfolio Ipo Stock Market Equity Stocks In Focus