scorecardresearch

अनिल अंबानी: हेडक्वार्टर से MF और रोड तक, सबकुछ बेचने को तैयार; कर्ज चुकाने के लिए जुटाएंगे 22240 करोड़

अनिल अंबानी करीब 22000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं.

अनिल अंबानी करीब 22000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं.

author-image
Bloomberg
New Update
Anil Ambani Debt, assets sales, ADAG Debt, अनिल अंबानी, reliance capital, reliance infra, MF, radio station, road project

अनिल अंबानी करीब 22000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं.

Anil Ambani Debt, assets sales, ADAG Debt, अनिल अंबानी, reliance capital, reliance infra, MF, radio station, road project अनिल अंबानी करीब 22000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं.

कर्ज के संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 22000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए अनिल अंबानी हेडक्वार्टर से लेकर रेडियो यूनिट, म्यूचुअल फंड और रोड प्रोजेक्ट तक बेचने को तैयार हैं. अंबानी इसके जरिए अपना कर्ज चुकाना चाहते हैं. बता दें कि हाल ही उन्होंने करीब 35000 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने की बात कही थी.

रोड प्रोजेक्ट बेचकर 9000 करोड़

रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 9 रोड प्रोजेक्ट बेचकर अनिल अंबानी 9000 करोड़ रुपये जुटाएंगे. वहीं रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की रेडियो स्टेशन बेचकर 1200 करोड़ रुपये और फाइनेंशियल बिजनेस में अपनी होल्डिंग को मोनेटाइज कर 11500 करोड़ जुटाने की योजना है.

Advertisment

35 हजार करोड़ का कर्ज चुकाया

इसके पहले अंबानी ने 11 जून को कहा था कि पिछले 14 महीने में अपनी संपत्ति बेचकर 35 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है. हालांकि अभी भी कंपनी भारी कर्ज के बोझ तले दबी है. बता दें कि उनके ग्रुप की 4 बड़ी कंपनियों पर लगभग 93,900 करोड़ रुपए का कर्ज है. इसमें अंबानी फ्लैगशिप फर्म रही रिलायंस कम्युनिकेशंस शामिल नहीं है, जो हाल में इनसॉल्वेंसी प्रोसेस में पहुंच गई थी.

फाइनेंशियल स्थिति सुधारने में मदद

संपत्ति बेचने से अनिल अंबानी को अपनी ग्रुप कंपनियों की फाइनेंशियल सेहत सुधारने में मदद मिलेगी. हालांकि उनकी एक कंपनी के ऑडिटर ने हाल में रिजाइन कर दिया और दूसरी कंपनियों के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई. रेटिंग घटने से क्रेडिट मार्केट की चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

संपत्ति की बिक्री अहम

अंबानी के लिए संपत्ति की बिक्री करना खास अहम है. केयर रेटिंग्स ने अपने अप्रैल के स्टेटमेंट में रिलायंस कैपिटल के डिसइन्वेस्टमेंट में देरी की ओर संकेत किया था, वहीं कंपनी की रेटिंग में कटौती भी कर दी थी. इससे पहले वर्ष 2017 में रिलायंस कम्युनिकेशंस को जियो के हाथों बेचने की हुई डील भी इस साल की शुरुआत में रद्द हो गई थी.