/financial-express-hindi/media/post_banners/Gf7tlDtYGlApM6w4z0K1.jpg)
Stock Tips: कुछ शेयरों ने हाल ही में एक दायरें में लंबे समय तक फंसे रहने के बाद ब्रेकआउट दिखया है.
Stocks Idea For Short Term: मौजूदा शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट आया है. वे लंबे समय तक किसी रेंज में फंसे रहने के बाद उससे बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं और अब टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. इन शेयरों में शॉर्ट टर्म में अच्छी रैली आने का अनुमान है. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में 20 फीसदी से ज्यादा भी रिटर्न मिल सकता है. अगर आप शार्ट टर्म के लिए बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो ऐसे शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करने का अच्छा मौका है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Apollo Hospital, Gokaldas Exports, HUDCO और Westlife Foodworld शामिल हैं.
Apollo Hospital
CMP: 4962 रुपये
Buy Range: 4920-4822 रुपये
Stop loss: 4630 रुपये
Upside: 10%–13%
Apollo Hospital के शेयर ने वीकली चार्ट पर 4900 के लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न के पार ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50 और 100 डेली SMA के पार बना हुआ है जो पॉजिटिव मोमेंटम दिखाता है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो इसमें तेजी के संकेत दे रहा है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 5355-5500 का लेवल दिखा सकता है.
Gokaldas Exports
CMP: 457 रुपये
Buy Range: 445-435 रुपये
Stop loss: 415 रुपये
Upside: 11%–16%
Gokaldas Exports ने वीकली चार्ट पर 415 के लेवल के आस पास से मिडियम टर्म सिमिट्रिकल ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली बोलिंगर बैंड शेयर में खरीदारी के संकेत दे रहा है, क्योंकि यह अपर बोलिंग बैंड के पार बंद हुआ है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो इसमें तेजी के संकेत दे रहा है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 490-510 का लेवल दिखा सकता है.
HUDCO
CMP: 61 रुपये
Buy Range: 60-58 रुपये
Stop loss: 54 रुपये
Upside: 17%–22%
HUDCO ने वीकली चार्ट पर 59 के लेवल के आस पास से कप एंड हैंडल पैटर्न के पार ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन बना रहा है, जो पॉजिटिव मोमेंटम बना रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो इसमें तेजी के संकेत दे रहा है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 69-72 का लेवल दिखा सकता है.
Westlife Foodworld
CMP: 830 रुपये
uy Range: 825-809 रुपये
Stop loss: 761 रुपये
Upside: 14%–17%
Westlife Foodworld ने वीकली चार्ट पर 815 के लेवल के आस पास से राउंडेड बॉटम पैटर्न के पार ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है, जो इसमें तेजी के संकेत दे रहा है. शेयर 3 से 4 हफ्ते में 929-955 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)