/financial-express-hindi/media/media_files/f7UZ3ehovB2XPWqeJdm7.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 20 दिसंबर 2023 को कुछ शेयर (stocks-in-news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (stocks-in-focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Apollo Tyres, Bandhan Bank, NTPC, Varun Beverages, Vedanta, Deepak Nitrite, RVNL, IREDA, Wipro, Anupam Rasayan, Container Corporation of India, India Shelter Finance Corporation, Doms Industries, Bharat Petroleum Corp, Glenmark Life Sciences, Embassy Office Parks REIT, ITC, Tech Mahindra जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Apollo Tyres
टायर बनाने वाली प्रमुख कंपनी अपोलो टायर्स में हिस्सेदारी रखने वाली व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट ने अपनी 4.5 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1,281 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, अपोलो टायर्स की सार्वजनिक शेयरधारक व्हाइट आइरिस ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 22 किस्तों में 2.85 करोड़ से अधिक शेयरों को बेच दिया. यह अपोलो टायर्स में 4.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
Bandhan Bank
निजी क्षेत्र के लेंडर बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा ‘इंस्पायर’ की शुरुआत की है. जिसके तहत 500 दिन की सावधि जमा पर सालाना 8.35 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.
NTPC
एनटीपीसी समूह का बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष में केवल 262 दिनों 300 अरब यूनिट पर पहुंच गया है. एनटीपीसी ने एक बयान में कहा कि 300 अरब यूनिट का उत्पादन कंपनी का अब तक का सबसे तेज उत्पादन है. यह उपलब्धि 18 दिसंबर को केवल 262 दिनों में हासिल की गई, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 18 दिन पहले है.
खनन समूह वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा गठित निदेशकों की एक समिति ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 3,400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी निजी नियोजन के आधार पर एक या अधिक बार में एनसीडी जारी करेगी.
Rail Vikas Nigam
आरवीएनएल और केरल रेल विकास निगम जेवी केरल में वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के उन्नयन और पुनर्विकास के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभर.। परियोजना की लागत 123.26 करोड़ रुपये है और परियोजना की अवधि 30 महीने है.
IREDA
इरेडा बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1500 करोड़ रुपये तक के ग्रीन शू विकल्प के साथ बेस इश्यू पर 500 करोड़ रुपये के असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, कर योग्य, बांड जुटाने को मंजूरी दे दी. यह FY23-24 के लिए कंपनी के 26,000 करोड़ रुपये के उधार कार्यक्रम का हिस्सा है.
Wipro
कंपनी की यूनिट विप्रो होल्डिंग्स ने Designit A/S में अपनी 100% हिस्सेदारी विप्रो IT सर्विसेज यूके सोसायटस को ट्रांसफर कर दी है.