scorecardresearch

Apple की बिक्री घटने से कम हुई Tim Cook की सैलरी, 2019 में मिले 83 करोड़ रुपये

इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था.

इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था.

author-image
AFP
एडिट
New Update
apple CEO tim cook salary reduces in 2019 due to weaker performance get this salary in 2019

इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था. (Image: Reuters)

apple CEO tim cook salary reduces in 2019 due to weaker performance get this salary in 2019 इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था. (Image: Reuters)

एप्पल (Apple) की सालाना बिक्री पिछले साल के मुकाबले कम रहने से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक (Tim Cook) का सालाना वेतन भुगतान 2019 में कम होकर 116 लाख डॉलर (वर्तमान में करीब 83 करोड़ रुपये) रह गया. पिछले साल के मुकाबले इस साल के वेतन में 41 लाख डॉलर की कमी हुई है. इससे एक साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था. कंपनी ने अमेरिका के बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को इसकी जानकारी दी है.

कुक का प्रोत्साहन बोनस कम हुआ

Advertisment

कंपनी ने बताया है कि टिम कुक को किये गये भुगतान में कमी आने की मुख्य वजह उनका प्रोत्साहन बोनस कम होना रहा है. उन्हें 2018 में 120 लाख डॉलर का प्रोत्साहन बोनस मिला था जो 2019 में कम होकर 77 लाख डॉलर रह गया. कंपनी ने 2018 में तय बिक्री लक्ष्य से 100 फीसदी ज्यादा का आंकड़ा हासिल किया था जबकि 2019 में लक्ष्य से महज 28 फीसदी ही अधिक बिक्री हो सकी.

उल्लेखनीय है कि टिम कुक का मूल वेतन 30 लाख डॉलर है. इसके अतिरिक्त उन्हें कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन बोनस मिलता है. कंपनी ने सुरक्षा और कार्यक्षमता बेहतर बनाये रखने जैसे कारणों से कुक को निजी विमान भी दिया हुआ है. वेतन के अलावा कुक के पास कंपनी के प्रमुख के तौर पर 11.30 करोड़ डॉलर के एप्पल के शेयर भी हैं.

JioMart दे रहा है लॉन्च से पहले शानदार ऑफर्स, मुकेश अंबानी के रिटेल प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे इतनी बचत

2011 से एप्पल के सीईओ पद पर टिम कुक

आईफोन की बिक्री घटने के बाद एप्पल अपनी कमाई को अपने डिवाइसेज के प्रशसंकों को डिजिटल कंटेंट और सर्विसेज बेचने से पूरा कर रही है. एप्पल ने अपनी फाइलिंग में बताया कि उसने 2019 में 260.2 बिलियन डॉलर की नेट सेल्स और 63.9 बिलियन डॉलर की ऑपरेटिंग इनकम दर्ज की है. टिम कुक का नाम दुनिया के टॉप सीईओ की सूची में आता है. वह अगस्त 2011 से एप्पल के सीईओ पद पर हैं.

Tim Cook Apple Inc