scorecardresearch

Apple ने इंडिया बिजनेस में बनाया रिकॉर्ड, टिम कुक ने कहा: भारतीय बाजार पर हमारा फोकस ज्यादा

Apple Business: आई फोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के लिए भारतीय बाजार बेहतर साबित हुआ है और यहां बिजनेस में रिकॉर्ड तिमाही ग्रोथ देखने को मिली है.

Apple Business: आई फोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल के लिए भारतीय बाजार बेहतर साबित हुआ है और यहां बिजनेस में रिकॉर्ड तिमाही ग्रोथ देखने को मिली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple I-Phone

Apple: ऐप्पल को भारतीय बाजार में डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल हुई है.

Apple India Business: ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा कि भारत 'अविश्वसनीय रूप से रोमांचक बाजार' है और कंपनी इस पर खास ध्यान दे रही है. आईफोन बनाने वाली कंपनी के प्रमुख ने यह भी बताया कि भारत में उसके कारोबार ने एक नया तिमाही रिकॉर्ड बनाया है और सालाना आधार पर बेहद मजबूत डबल डिजिट की ग्रोथ हुई है. एप्पल ने पिछले महीने भारत में एक महत्वाकांक्षी रिटेल एक्सपेंशन योजना शुरू की और कुक ने दिल्ली और मुंबई में कंपनी के खुदरा स्टोर का उद्घाटन किया.

इंडिया बिजनेस में बनाया रिकॉर्ड

टिम कुक ने ऐप्पल के तिमाही परिणामों की घोषणा के दौरान कहा कि दोनों स्टोर एक शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं. भारत में कारोबार को देखते हुए, हमने एक तिमाही रिकॉर्ड बनाया और डबल डिजिट की बेहद मजबूत सालाना ग्रोथ दर्ज की. यह हमारे लिए काफी अच्छी तिमाही थी और भारत आश्चर्यजनक रूप से रोमांचक बाजार है. एप्पल के सीईओ ने भारतीय ''बाजार में गतिशीलता'' की तारीफ की और कहा कि इसकी जीवंतता अविश्वसनीय है.

भारत पर ऐप्पल का फोकस बहुत ज्यादा

Advertisment

उन्होंने कहा कि भारत पर हमारा फोकस बहुत ज्यादा है. मैं कुछ दिन पहले वहां था. बाजार में गतिशीलता, जीवंतता अविश्वसनीय है. आने वाले समय में हम और अधिक ग्राहकों की सेवा करने के लिए वहां अपने आपरेशन का विस्तार करेंगे. कुक ने कहा कि ऐप्पल के भारत में कई चैनल साझेदार हैं और वे कारोबार की प्रगति से काफी खुश हैं.

भारत में ऐप्पल का क्रेज

टिम कुक ने कहा कि कुल मिलाकर, मैं वहां ऐप्पल ब्रॉन्ड के लिए जो उत्साह देख रहा हूं, उससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती. मध्य वर्ग का आकार बढ़ रहा है और मुझे वास्तव में लगता है कि भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है. ये बहुत अच्छी बात है कि हमारी प्रेजेंस भारत में है. कुक ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की थी.

Apple Apple Iphone Tim Cook