/financial-express-hindi/media/post_banners/iEWkyEyahuYgKwnSaRJP.webp)
मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Aprameya इंजीनियरिंग अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Aprameya Engineering IPO: मेडिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Aprameya इंजीनियरिंग अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के तहत, इस आईपीओ के तहत 50 लाख इक्विटी शेयरों के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई शेयर जारी नहीं होंगे.इश्यू के तहत मिलने वाली फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
क्या करती है कंपनी
कंपनी हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर के कारोबार में लगी हुई है. इसके तहत, ICU, ऑपरेशन थिएटर और अस्पतालों को हाई-वैल्यू वाले हेल्थकेयर इक्विपमेंट और डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट की आपूर्ति के साथ-साथ टर्नकी आधार पर प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर वार्ड की स्थापना और रखरखाव का काम शामिल हैं.
Hem सिक्योरिटीज लिमिटेड इस इश्यू का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
Demat account में 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे लॉग-इन, अगर नहीं किया ये जरूरी काम
क्या है IPO
इनीशियल पब्लिक ऑफर बाजार से पूंजी जुटाने के लिए किसी प्राइवेट कंपनी द्वारा लाया जाता है. यह एक प्राइवेट कंपनी को पब्लिक कंपनी में बदलने की प्रक्रिया है. जब कंपनियों को पैसे की जरूरत होती है तो ये शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराती हैं. आईपीओ के ज़रिए प्राप्त पूंजी को कंपनी अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च करती है. इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने या कंपनी की तरक्की आदि में किया जा सकता है. स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी को अपने मूल्य का उचित वैल्यूएशन प्राप्त करने में मदद मिलती है.
(इनपुट-पीटीआई)