/financial-express-hindi/media/post_banners/jpCu8ymC15ddZ8IGGV1Y.jpg)
IPO Subscription Status: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में एक के बाद 4 आईपीओ लॉन्च हुए हैं.
This Week Launched IPO Subscription Status: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट को लेकर निवेशकों का रिस्पांस सुस्त नजर आया है. इस हफ्ते 4 आईपीओ लॉन्च हुए, जिसमें Archean Chemical पर ही निवेशक पैसे खर्च कर रहे हैं. 9 नवंबर से 11 नवंबर के बीच 4 आईपीओ खुले हैं, जिनमें Archean Chemical, Five Star Business Finance, Kaynes Tech, Inox Green Energy Services शामिल हैं. इनमें से 3 का सब्सक्रिप्शन स्टेटस कमजोर रहा है. हालांकि इस साल प्राइमरी मार्केट से निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है. आज भी डीसीएक्स सिस्टम के शेयर ने लिस्टिंग डे पर करीब 40 फीसदी रिटर्न दिया. जानते हैं कि किस आईपीओ को कैसा रिस्पांस मिला है.
Archean Chemical: 13.5 गुना सब्सक्राइब
Archean Chemical Industries का आईपीओ तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे तक करीब 13.5 गुना या 1354 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 7.10 गुना या 710 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 9.82 गुना या 982 फीसदी भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 17.74 गुना या 1774 फीसदी फीसदी भरा है.
यह स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू का साइज 1462 करोड़ रुपये है.
Five Star Business Finance: 100% भी नहीं भरा
Five Star Business Finance का आईपीओ को निवेशकों ने ज्यादा भाव नहीं दिया है. तीसरे दिन दोपहर 2:30 बजे तक यह सिर्फ 0.59 गुना या 59 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 9 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्स 38 फीसदी भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 162 फीसदी भरा है.
यह गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो छोटे कारोबारियों को लोन देती है. इश्यू के जरिए कंपनी की योजना 1960 करोड़ जुटाने की है. वहीं इसके लिए 450 से 474 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. यह आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है.
Kaynes Tech: दूसरे दिन अबतक 40% सब्सक्राइब
Kaynes Tech का आईपीओ दूसरे दिन दोपहर 2:30 बजे तक 40 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 32 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 39 फीसदी भरा है. वहीं कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 2.78 गुना या 278 फीसदी भरा है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 53 फीसदी भरा है.
Kaynes Technology एक तेजी से ग्रोथ कर रही ESDM सर्विसेज कंपनी है, जिसका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड है. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और यह ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस एंड डिफेंस, मेडिकल डिवाइसेज, रेलवे और इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेग्मेंट में है.
Inox Green Energy Services: अबतक 28% सब्सक्राइब
Inox Green Energy Services का आईपीओ पहले दिन दोपहर 2:30 बजे तक 0.28 गुना या 28 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 57 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1 फीसदी भरा है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्सा अबतक 32 फीसदी भरा है.
Inox Green Energy Services विंड फार्म प्रोजेक्ट (Wind Farm Projects) के लिए लंबी अवधि के ऑपरेशन और मेंटनेंस (O&M) सर्विस मुहैया कराने के बिजनेस में लगी हुई है. ये कंपनी मुख्य रूप से विंड टरबाइन जनरेटर और विंड फार्म पर सामान्य इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी देने के लिए काम करती है.