/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/be9tq6mL2dGmOqWWZSB4.jpg)
Archean Chemical Industries का IPO आज यानी 9 नवंबर को खुल गया है.
Archean Chemical Industries IPO Open Today, GMP & Subscription Updates: स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी 9 नवंबर को खुल गया है. इस आईपीओ को 11 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू का साइज 1462 करोड़ रुपये है. आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 70 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है.
फ्रेश इश्यू और OFS
केमिकल कंपनी Archean Chemical Industries के आईपीओ में 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. वहीं मौजूदा प्रमोटर्स, शेयरहोल्डर्स की ओर से 1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ के जरिए कंपनी का प्लान 1462 करोड़ रुपये जुटाने का है.
Five Star Business Finance: खुल गया 1960 करोड़ का IPO, 474 रु का है शेयर, सावधानी रखकर ही करें निवेश
GMP: ग्रे मार्केट में 70 रुपये प्रीमियम
Archean Chemical Industries का शेयर अपने आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में 70 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 407 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 477 रुपये से 480 रुपये के बीच होने के संकेत मिल रहे हैं. यानी इश्यू प्राइस से 15 फीसदी रिटर्न लिस्टिंग पर मिल सकता है. कंपनी के शेयरों की 21 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.
अबतक 5% सब्सक्राइब
आईपीओ के पहले दिन सुबह 11:30 बजे तक Archean Chemical Industries 5 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 24 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्स 3 फीसदी भरा है. Archean Chemical Industries देश में स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. यह गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमकीन भंडार से अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करती है.