scorecardresearch

Archean Chemical IPO: डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, लिस्टिंग डे पर होगी कमाई, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं संकेत

Archean Chemical की लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज बना हुआ है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

Archean Chemical की लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज बना हुआ है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Archean Chemical IPO: डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, लिस्टिंग डे पर होगी कमाई, ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं संकेत

Archean Chemical Industries के आईपीओ में सफल आवदेकों के डीमैट अकाउंट में 18 नवंबर को शेयर आ जाएंगे.

Archean Chemical Industries IPO GMP: स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Archean Chemical Industries) के आईपीओ में सफल आवदेकों के डीमैट अकाउंट में 18 नवंबर को शेयर आ जाएंगे. वहीं 21 नवंबर को शेयर की लिस्टिंग होगी. लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट में शेयर को लेकर क्रेज बना हुआ है. लिस्टिंग डे पर निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है. इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था और यह 32 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ.

GMP: ग्रे मार्केट में 85 रुपये प्रीमियम

Archean Chemical Industries का शेयर अपने आईपीओ के पहले दिन ग्रे मार्केट में 85 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 407 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 492 से 500 रुपये के बीच होने के संकेत मिल रहे हैं. यानी इश्‍यू प्राइस की तुलना में लिस्टिंग पर 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. कंपनी के शेयरों की 21 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है.

Advertisment

निवेशकों का मिला था अच्‍छा रिस्‍पांस

Archean Chemical Industries के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. यह ओवरआल 32 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 9.96 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍स 14.90 गुना भरा है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 48.91 गुना भरा है. Archean Chemical Industries देश में स्पेशियलिटी मरीन केमिकल्स की प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है. यह गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमकीन भंडार से अपने प्रोडक्‍ट का उत्पादन करती है.

IPO के बारे में

Archean Chemical ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 386 रुपये से 407 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इश्‍यू का साइज 1462 करोड़ रुपये था. इसमें 805 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू के लावा मौजूदा प्रमोटर्स, शेयरहोल्डर्स की ओर से 1,61,50,00 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था.

Stock Market Ipo